Advertisment

अजब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों की मां , ननद के प्रेम में हुई दीवानी , रचाई शादी

अजब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों की मां , ननद के प्रेम में हुई दीवानी , रचाई शादी Amazing story of strange love: Mother of two children, fell in love with sister-in-law, got married sm

author-image
Bansal News
अजब प्रेम की गजब कहानी : दो बच्चों की मां , ननद के प्रेम में हुई दीवानी , रचाई शादी

समस्तीपुर। आपने देवर - भावी के प्रेम कहानियों के बारें में अक्सर ही सुनते ही रहते है। कई बार ऐसी ख़बरें आती है कि देवर और भावी का प्यार इतना परवान चढ़ा कि वह सबको छोड़कर भाग लेते है। आज हम आपको बहुत ही अजब - गजब प्रेम कहानी के बारें में बताने जा रहे है जोकि सुनने में बड़ी अजीब लग सकती है।

Advertisment

रोसड़ा के एक गांव में दो बच्चों की मां प्यार में इतनी दीवानी हुई कि अपनी छोटी ननद से शादी कर ली। जब परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और ननद को उससे अलग कर दिया गया तो भाभी न्यया की उम्मीद लिए सीधे थाने पहुंची शिकायत दर्ज कराने के लिए । हद तो तब होती है जब महिला का पति भी उसकी पत्नी और बहन के सपोर्ट में थाना पहुंच गया।अपने दोनों बच्चे के साथ थाने में बैठी पत्नी ननद के साथ ही जीने-मरने की कसम खाने का दावा कर रही थी। ननद भाभी की शादी की बात सुनकर हर कोई अचंभे में है।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद ने मामले कि जानकारी देते हुए कहा कि आवेदन मिला है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। रोसड़ा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार रोसड़ा के एक युवती की शादी करीब 10 साल पहले बेगूसराय जिले के छौराही ओपी अंतर्गत एक युवक से 2013 में हुई थी। दोनों को सात और पांच साल के दो बेटे हैं।

ससुराल में रहने के दौरान ही महिला को अपनी ननद से प्रेम हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा। छह महीने पहले ननद ने अपनी भाभी को ही पति मान लिया। इसके बाद ननद सिंदूर और मंगलसूत्र पहन उसके साथ ही पत्नी के रूप में रहने लगी। पति अपने बच्चों की खातिर कुछ नहीं कह रहा है।

Advertisment

Bihar news Bihar news hindi news Samastipur News marraige with sister in law samastipur-general two female married in Samastipur Two girl marriage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें