Advertisment

Shahdol News: अजब एमपी की गजब तस्वीर, देशी जुगाड़ से तैयार किया झूला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आवश्यकता आविष्कार की जननी है। ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। हर कोई अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेता है।

author-image
Agnesh Parashar
Shahdol News: अजब एमपी की गजब तस्वीर, देशी जुगाड़ से तैयार किया झूला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शहडोल। आवश्यकता आविष्कार की जननी है। ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी। हर कोई अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर ही लेता है। खासकर बच्चो के साथ अक्सर ये होता है जब वो मस्ती के मूड में होते हैं तो नए-नए कारनामे करते हैं। एमपी के शहडोल जिले के आदिवासी ग्रामीण बच्चो का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

कबाड़ से बच्चों ने किया जुगाड़

दरअसल ग्रामीण बच्चों को शहरों के आधुनिक झूले झूलने के नशीब नही हुआ तो आदिवासी ग्रामीण बच्चो ने गाँव मे पड़े कबाड़,साइकिल का टायर और लकड़ियों से देशी जुगाड़ का झूला तैयार किया। इस झूले की खास बात ये है कि आम के पेड़ की उस टहनी में इन्होंने झूला तैयार किया है।

आधुनिक नहीं, तो देशी सही

जो झूला झूलने के दौरान बाइब्रेट होता है। यानी गाड़ी के सोकर की तरह काम करता है। जिससे ज्यादा लोड होने पर झूला टूटने का खतरा नही रहता। सावन के माह में अब बच्चें,बूढ़े ,जवान सभी इस देश जुगाड़ू झूला का अलुफ्त उठा रहे। बच्चो के इस देश जुगाड़ झूला सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रही है।

लोगों ने की तारीफ

इस देशी जुगाड़ के झूले की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। हम भारतीय पैदाइशी जुगाड़ू होते हैं। अब देख लीजिए शहड़ोल जिले के जैतपुर क्षेत्र के ग्राम मुसरा  के आदिवासी ग्रामीण बच्चो को इमहे आधुनिक झूले झूलने को नही मिला तो वो भगवान भरोसे ने नहीं बैठे बल्कि अपना ज़बरदस्त बंदोस्बस्त खुद ही कर लिया।

Advertisment

इस झूले की खास बात ये है कि आम के पेड़ की उस टहनी में इन्होंने झूला तैयार किया है जो झूला झूलने के दौरान बाइब्रेट होता है यानी गाड़ी के शाकिप की तरह काम करता है। जिससे ज्यादा लोड होने पर झूला टूटने का खतरा नही रहता है।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

बच्चें इस जूले का जमकर उसका लुफ्त उठा रहे है।  ये इतना अनोखा जुगाड़ था कि सोशल मीडिया पर लोग इसे बिना शेयर किये नहीं रह पा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग बच्चों की  क्रिएटिविटी की सराहना भी कर रहे हैं। वहीं कई लोगों को तो अपने बचपन के दिनों की याद भी आ गई।

एक  यूजर ने लिखा हम लोग भी बच्चे में इसपर बहुत मजा लिए हुए है हम लोगो के यहाँ सबसे अच्छा और हल्का झूला आम के पेड़ का अच्छा बनता है और तेज़ भी घूमता है जाने कहाँ गए वो दिन, कहते थे तेरी राह में नज़रों को हम बिछाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Advertisment

Aaj Ka Panchang: ज्येष्ठ मास की नवमीं तिथि, विशाखा नक्षत्र, क्या लाएगा आपके लिए खास, पढ़ें आज का पंचांग

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

video viral MP news वीडियो वायरल मप्र न्यूज Shahdol news शहडोल न्यूज़ Jugaad prepared swing जुगाड़ से तैयार किया झूला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें