Motorola Razr 50 Ultra Launch: अगर आप नया फ़ोन लेने की सोच रहें हैं तो रुक जाए. आगामी 4 जुलाई को मोटोरोला कंपनी अपना नया Motorola Razr 50 Ultra लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी द्वारा इस नए धांसू फोन का टीजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. यह फोन
कंपनी ने इसका एक टीजर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट फ्लिप फोन होगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर इस फ़ोन की माइक्रो वेबसाइट लाइव हो गई है. इस Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स के बारे में कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
अगर आप नया फ़ोन लेने की सोच रहें तो एक बार Motorola Razr 50 Ultra के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन जरूर देख लें.
flip the script pic.twitter.com/MBI8YQj229
— Arsène Lupin (@MysteryLupin) June 19, 2024
Motorola Razr 50 Ultra स्पेसीफिकेशन
Display: Motorola Razr 50 Ultra में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ FHD, पी-ओलएलईडी का 6.9 इंच (17.53 सेमी) का वाइड कवर डिस्प्ले दिया जा रहा है. फ़ोन की स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है.
Camera: इस फोल्डेबल फ़ोन में मेन कैमरा के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x की जूम सपोर्ट के साथ 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है. बात करें फ्रंट कैमरे की तो आपको इसके लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा रहा है.
Software: इस Motorola Razr 50 Ultra में आपको मोटो माययूएक्स कस्टम स्किन पर चलने वाला एंड्राइड -14 का सपोर्ट मिल रहा है.
Battery: इस फोन में आपको 45W और 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी मिल रही है.
Processor: इस फ़ोन में आपको 64 बिट के आर्किटेक्चर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 का प्रोसेसर दिया जा रहा है. जिसमें आपको 12 जीबी की रैम मिल रही है.
AI Feature: आपको इसमें IPX8 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ मोटो ai, गूगल जेमिनी ai और मैजिक इरेज़र भी बिल्ट-इन की गई है.
Motorola Razr 50 Ultra डिजाइन
इस मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में आपको फोल्डेबल डिजाइन मिल रही है. जिसमें एक 4-इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले है. आपको इस फोन में टियरड्रॉप हिंज’ मिल रहा है. जो कि माना जाता है कि कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फोन पर सबसे पतला और हल्का हिंज होता है.
आपको यह फोन तीन कलर में मिलेगा. जिसमें पीच फज़, स्प्रिंग ग्रीन और मिडनाइट ब्लू शामिल है.
Motorola Razr 50 Ultra कीमत
रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत और स्टोरेज के अनुसार इस प्रकार है:
12GB रैम + 256GB स्टोरेज: RMB 5,699 (लगभग 65,500 रुपये)
12GB रैम + 512GB स्टोरेज: RMB 6,199 (लगभग 72,200 रुपये)
भारत में रेजर 40 अल्ट्रा (सिंगल 8GB/256GB मॉडल): 89,999 रुपये