Advertisment

Gmail में आया कमाल का फीचर, अब किसी भी भाषा के ईमेल को अपनी भाषा में करें ट्रांसलेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Gmail मोबाइल ऐप अब उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप के भीतर ईमेल अनुवाद का विकल्प देगा. पहले यह सुविधा केवल जीमेल के वेब वर्जन पर ही उपलब्ध थी. लेकिन अब यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए जारी किया जा रहा है.

author-image
Bansal news
Gmail में आया कमाल का फीचर, अब किसी भी भाषा के ईमेल को अपनी भाषा में करें ट्रांसलेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Gmail मोबाइल ऐप अब उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप के भीतर ईमेल अनुवाद का विकल्प देगा. पहले यह सुविधा केवल जीमेल के वेब वर्जन पर ही उपलब्ध थी. लेकिन अब यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए जारी किया जा रहा है.

Advertisment

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वर्षों से हमारे उपयोगकर्ता वेब पर जीमेल में 100 से अधिक भाषाओं में ईमेल का आसानी से अनुवाद कर रहे हैं. अब से, कंपनी जीमेल मोबाइल ऐप के अंदर अनुवाद एकीकरण की भी पेशकश कर रही है जो कई भाषाओं में ईमेल का अनुवाद करने की अनुमति देगा.

इस फीचर का मकसद यूजर्स की मदद करना है. अगर आपको किसी ऐसी भाषा में ईमेल मिलता है जिसे आप नहीं समझते हैं और आप उसे अपनी मूल भाषा में अनुवाद करना चाहते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि यह फीचर जीमेल पर कैसे काम करेगा.

जीमेल ऐप में ईमेल का अनुवाद कैसे करें-

-जीमेल ऐप खोलें. इसके बाद आप जिस ईमेल का अनुवाद करना चाहते हैं उस पर जाएं.

Advertisment

-ईमेल के ऊपर दाईं ओर तीन बिंदुओं पर टैप करें.

-इसके बाद ट्रांसलेट पर टैप करें.

-अब उस भाषा का चयन करें जिसमें आप ईमेल का अनुवाद करना चाहते हैं.

-ईमेल का नई भाषाओं में अनुवाद करें. इसके बाद वह मेल आपको आपकी भाषा में दिखाया जाएगा.

 उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान

-ध्यान रखें कि यह अनुवाद पूरी तरह सटीक नहीं हो सकता है. खासकर कानूनी और तकनीकी दस्तावेजों के लिए यह पूरी तरह सटीक नहीं है।

-यह सुविधा आपको एक समय में केवल एक ईमेल का अनुवाद करने की अनुमति देती है.

Advertisment

- ऐसे में अगर आपके पास दूसरी भाषाओं में कई ईमेल हैं तो आपको उनका अलग से अनुवाद करना होगा.

- सटीक अनुवाद और सुविधा के उचित उपयोग में कुछ समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

MP Weather Update: इन ​जिलों में अतिभारी बारिश का Orange-Yellow अलर्ट, किसानों को होगा फायदा

Advertisment

Aaj Ka Panchang: आर्द्रा नक्षत्र और व्यतिपात योग में कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

Good Time Signs: ये संकेत बताते हैं कि घर में आने वाली हैं मां लक्ष्मी, भूल कर भी न करें नजर अंदाज

Places To Visit In Ujjain: अगर उज्जैन में हैं तो ये 5 जगह घूमना न भूलें  

Advertisment
GMail Gmail App Gmail App app translation Gmail App new feature Gmail App translation feature how to translate email on gmail app reading emails on gmail app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें