Advertisment

Amarpatan : दीपक बनाने वालों की बढ़ीं मुश्किलें, मिट्टी के दीयों की बिक्री में गिरावट, व्यवसायियों के चेहरे उदास

author-image
Bansal news
Amarpatan : दीपक बनाने वालों की बढ़ीं मुश्किलें, मिट्टी के दीयों की बिक्री में गिरावट, व्यवसायियों के चेहरे उदास

दीवाली के त्योहार पर घरों को रौशन करने की परंपरा अब बदलती जा रही है... पहले लोग घर के आंगन और गलियों को मिट्टी के दीयों से सजाते थे... लेकिन अब चाइनीज लाइट, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां और आधुनिक झालरें ज्यादा चलन में हैं... अमरपाटन के दीपक बनाने वाले सोनू प्रजापति का कहना है... कि अब लोग केवल पूजा-पाठ के लिए गिनती के मिट्टी के दीये खरीदते हैं....सालों पहले दीयों की बिक्री पूरी दीपावली में खूब होती थी... लेकिन अब लोग मिट्टी के दीयों में पहले जैसी रुचि नहीं दिखाते... इस साल उन्होंने कम दीये तैयार किए हैं... क्योंकि मिट्टी जुटाना भी अब मुश्किल और महंगा हो गया है...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें