Advertisment

मैहर ऑडियो कांड: मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- "मैं शर्मिंदा हूं", आरोपी CEO ओम प्रकाश अस्थाना को पुलिस ने हिरासत में लिया

Amarpatan Audio Threat: मैहर के अमरपाटन में जनपद सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना द्वारा जनपद अध्यक्ष को धमकी देने का ऑडियो वायरल। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- 'मैं शर्मिंदा हूं', आरोपी को हिरासत में लिया।

author-image
BP Shrivastava
Amarpatan Audio Threat

Amarpatan Audio Threat: मध्यप्रदेश में मैहर के अमरपाटन से वायरल हुए ऑडियो पर मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें पटेल ने कहा कि उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। उनका कहना है कि आरोपी को सस्पेंड करने के अलावा अगर और कुछ करना पड़ा, तो वो उच्च स्तर पर कार्रवाई करेंगे। मंत्री के इस बयान के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। तुरत-फुरत में पुलिस ने सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisment

जनपद अध्यक्ष ने कहा- CEO ने गोली चलाने की धमकी दी

शुक्रवार को मैहर जिले के अमरपाटन से एक ऑडियो क्लिप सामने आई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओम प्रकाश अस्थाना ने जनपद अध्यक्ष माया पांडे को बुधवार रात 10 बजे फोन करके गोली चलाने की धमकी दी थी। इसके बाद माया पांडे ने एसडीओपी से मिलकर अपने परिवार की सुरक्षा और ठोस कार्रवाई की मांग की। अमरपाटन पुलिस ने इस ऑडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और पूछताछ के लिए सतना गई, लेकिन सीईओ ओम प्रकाश फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें पन्ना जिले से पकड़ लिया और अमरपाटन ले आई। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि सीईओ से पूछताछ जारी है।

मंत्री ने कहा- मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है

[caption id="attachment_798581" align="alignnone" width="767"]publive-image मंत्री प्रहलाद पटेल।[/caption]

शुक्रवार को मैहर के दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल इस मामले पर बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि विभाग के मंत्री के रूप में मैं इस घटना को लेकर शर्मिंदा हूं। पुलिस कार्रवाई कर रही है और संबंधित अधिकारी को अटैच कर दिया गया है। अगर निलंबन से ज्यादा कोई कार्रवाई की जरूरत पड़ी, तो वह भी की जाएगी।

Advertisment

CEO के वकील ने कहा- पति का होता था हस्तक्षेप

इस मामले में सीईओ के वकील ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पहले भी शिकायत की थी कि बैठक में अध्यक्ष के पति का दखल रहता है, जिसका अधिकारी ने विरोध किया है। इस बारे में पहले भी थाने में सूचना दी जा चुकी है। वकील का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP Constable Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस में 343 आरक्षकों के तबादले, PHQ ने सूची जारी की

कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा

पूरे मामले में कांग्रेस ने कहा- जब सरकार माफिया की हो, तो अधिकारी भी बदमाश बन जाते हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, जब सरकार खुद माफिया जैसी हो, तो अधिकारियों के काम भी बदमाशों जैसे नजर आएंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने मध्य प्रदेश की राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है।

Advertisment

CM एक्सीलेंस अवॉर्ड: MP के 14 अफसरों, शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार, जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल

MP Excellence Aaward 2022-23

MP Excellence Aaward 2022-23: मप्र सरकार की ओर से 14 अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (Excellence Award) से नवाजा जाएगा। यह साल 2022-23 का सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड है। इस पुरस्कार के विजेताओं को एक-एक लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Satna News MP Police Action Amarpatan Audio Threat Amarpatan viral audio Maihar CEO threat case Om Prakash Asthana arrest Maya Pandey district president Prahlad Patel statement MP news Amarpatan Maher audio scandal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें