Advertisment

Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना

author-image
Bansal news
Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना

जम्मू। अमरनाथ वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रविवार को यहां आधार शिविर से 4,903 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अभी तक कुल 12,807 श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।

Advertisment

यात्रा के लिए हैं दो मार्ग

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया था। इस 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं।

पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा किंतु बेहद दुर्गम है।

अभी तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं का हुआ पंजीकरण

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 104 वाहनों में 379 महिलाओं और 226 साधुओं समेत 2,557 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए जबकि 131 वाहनों में 2,346 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इस तीर्थयात्रा के लिए अभी तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

Advertisment

Jammu news जम्मू न्यूज़ Amarnath Yatra Amarnath Yatra news अमरनाथ यात्रा baba barfani group of pilgrims leaves अमरनाथ यात्रा न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें