Advertisment

Amarnath Yatra: 15 अप्रैल से शुरु होंगे पंजीयन, प्रेग्नेंट महिला भी कर सकेंगी यात्रा, जानें कैसे करें पंजीयन

Amarnath Yatra Registration Announced Dates: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए पंजीयन की तारीखों का एलान किया। गर्भवती ​महिलाओं को भी यात्रा के लिए हरी झंडी।

author-image
Bansal news
Amarnath Yatra: 15 अप्रैल से शुरु होंगे पंजीयन, प्रेग्नेंट महिला भी कर सकेंगी यात्रा, जानें कैसे करें पंजीयन

अमरनाथ यात्रा के पंजीयन जल्द शुरू होगा।

हाइलाइट्स

  • एडवांस पंजीकरण में 8 अप्रैल से या उसके बाद के मेडिकल सर्टिफिकेट चलेंगे।
  • छह माह की गर्भवती महिला मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ यात्रा कर सकेंगी।
  • 40 हजार से अधिक भक्तों के अमरनाथ यात्रा पर जाने की अनुमान
Advertisment

Amarnath Yatra Registration Announced Dates: श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से अमरनाथ यात्रियों के लिए एक जरुरी एलान किया गया है। श्राइन बोर्ड के अनुसार अमरनाथ यात्रा के भक्त 15 अप्रैल से पंजीयन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए 9 अप्रैल से हेल्थ टेस्ट: इंदौर के 13 हॉस्पिटल में ब्लड टेस्ट-ECG, डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री भी पूछेंगे

अधिकृत डॉक्टर से बनवाए मेडिकल सर्टिफिकेट

एडवांस पंजीकरण के लिए 8 अप्रैल से या उसके बाद के स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध माने जाएंगे। जिसके लिए अधिकृत डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है। बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के यात्रा नहीं कर पाएंगे।

Advertisment

अमरनाथ यात्रा के 14 दिन कम हुए

इस साल 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार यह यात्रा कुल 38 दिन की होगी। पिछले साल अमरनाथ यात्रा 52 दिन की थी, ऐसे में यात्रा के 14 दिन कम कर दिए है।

ये भी पढ़ें:  Jaipur: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत

6 माह की गर्भवती महिला भी कर सकेंगी यात्रा

अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने न्यूनतम 13 साल तो अधिकतम 70 साल की उम्र के भक्तों को यात्रा के लिए अधिकृत किया है, 12 से कम और 70 से अधिक उम्र के अवैध माने जाएंगे। 6 माह की गर्भवती महिला को डॉक्टर का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र देना होगा।

Advertisment

यहां से कर सकते हैं यात्री पंजीयन

श्राइन बोर्ड ने पंजीयन के लिए एक अधिकृत वेबसाइट https://jksasb.nic.in जारी की है
— जिससे भक्त घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
— बायोमेट्रिक के जरिए भी ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा है।
— भोपाल की जम्मू कश्मीर बैंक शाखा, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी पंजीयन करा सकेंगे।
— भक्त मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकेगे।

प्रदेश से 40 हजार भक्त करते हैं यात्रा

मध्य प्रदेश से हर साल करीब 40 हजार और भोपाल से लगभग 15 हजार भक्त अमरयात्रा की यात्रा पर जाते है। ये यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई की गुफा तक जाती है।

ये भी पढ़ें:  Train Route Change List: रेल यात्री हो जाएं सावधान! अप्रैल में रूट बदलेगी रतलाम से गुजरने वाली ये ट्रेनें

Advertisment
Amarnath Yatra Registration April 15 Shri Amarnath Shrine Board Amarnath Yatra Registration announced dates Amarnath Yatra start July 3 Amarnath Yatra August 9 Medical certificate made
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें