Advertisment

Amarnath Yatra 2023: खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित, IMD ने जारी की चेतावनी

जम्मू। जम्मू  कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal news
Amarnath Yatra 2023: जम्मू से 2000 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना, रोजान 7 हजार भक्त कर रहे दर्शन

जम्मू। जम्मू  कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश के कारण शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालटाल और पहलगाम, दोनों ही मार्गों पर यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा, ‘‘यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी श्रद्धालु को आज सुबह गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण श्रद्धालुओं की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई।

मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाए

अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं को बालटाल और नूनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होते ही यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले तड़के करीब पौने चार बजे 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू स्थित आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था।

श्रद्धालु यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 247 वाहनों में भगवती नगर आधार शिविर से घाटी की तरफ बढ़े थे। अधिकारियों के अनुसार, पहलगाम जा रहे 153 वाहनों के काफिले में 4,600 तीर्थयात्री सवार थे, जबकि 2,410 तीर्थयात्रियों को लेकर 94 वाहनों का एक और काफिला तड़के पौने चार बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

Advertisment

MP Sawan Special Train: भोपाल के RKMP से चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन, IRCTC की ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेन में इतना आएगा खर्च, जानें सब कुछ

इस साल 30 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू से लेकर अब तक कुल 43,833 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, तीर्थयात्रियों की संख्या 84,000 से अधिक हो गई है।

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल स्थित दोनों मार्गों से शुरू हुई। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है। पूरी यात्रा की निगरानी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से की जा रही है।

Advertisment

तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी विभाग आईसीसीसी से निगरानी करते हैं और अपने कर्मचारियों को सूचना भेजते हैं।

ये भी पढ़ें 

Al Issa India visit: मुस्लिम वर्ल्ड लीग के सचिव जनरल अल-इस्सा 10 जुलाई को आएंगे भारत, जानें क्या है उनकी यात्रा का उद्देश्य और किनसे होगी मुलाकात

Sol Reader Spectacle: इस चश्मे को लगाने से बन जाएंगे रोबोट, एक बार का पढ़ा फिर नहीं भूलेंगे

Advertisment

Defamation Case: मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, क्या राहुल गांधी को मिलेगी राहत

7 July ka Panchang: आज सुबह इतने बजे के पहले शुरू हो रहा है राहुकाल, पर इस राशि के बनेंगे सारे काम

Noida News: स्कूल टीचर ने कटवा दिए 12 छात्रों के बाल, जानें क्या है पूरा मामला

jammu kashmir jammu Amarnath Yatra Amarnath Yatra 2023 amarnath amarnath pilgrims amarnath yatra update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें