श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 21,000 से अधिक लोगों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही इस वार्षिक यात्रा के पहले 15 दिन में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आज 21,401 श्रद्धालुओं ने श्री अमरनाथजी के दर्शन किए, इसके साथ, इस वर्ष यात्रा के शुरुआती 15 दिन में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर दो लाख के आंकड़े को पार कर गई।
अब तक कुल 2,08,415 श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं।’’ शनिवार को दर्शन करने वालों में 15,510 पुरुष, 5,034 महिलाएं, 617 बच्चे और 240 साधु शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तीर्थयात्रियों में यूक्रेन की एक महिला भी थीं जिन्होंने तीर्थयात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए और व्यवस्थाओं की सराहना की।’’ हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी।
इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है।
यूक्रेन की महिला ने भी किए दर्शन
शनिवार को दर्शन करने वालों में 15,510 पुरुष, 5,034 महिलाएं, 617 बच्चे और 240 साधु शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा, ‘तीर्थयात्रियों में यूक्रेन की एक महिला भी थीं जिन्होंने तीर्थयात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए और व्यवस्थाओं की सराहना की’
31 अगस्त को खत्म होगी यह यात्रा
हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई और यह 31 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा लेकिन दुर्गम है।
ये भी पढ़ें:
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
चाय सुट्टा बार की दिलचस्प कहानी, उधार की चाय पत्ती से शुरू किया सफ़र, आज 300 करोड़ का टर्नओवर
First Indian Colour Movie: भारत में बनी पहली कलर फिल्म कौन सी थी? आइए जानते हैं इसकी कहानी