Advertisment

Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं? आज से शुरू हो रही रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स

Amarnath Yatra 2025 Registration: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए आज यानी 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Amarnath Yatra 2025 Registration

Amarnath Yatra 2025 Registration: हर साल की तरह इस बार भी बाबा बर्फानी के भक्त अमरनाथ यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अच्छी खबर ये है कि अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। यानी श्रद्धालुओं को पूरे 39 दिन बाबा के दर्शन करने का मौका मिलेगा। अगर आप भी इस पवित्र यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा में हिस्सा लेना मुमकिन नहीं है।

Advertisment

Amarnath Yatra 2025 Registration: कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकता है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफलाइन के लिए देशभर में कई चिन्हित केंद्र, जैसे वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन हॉल, बनाए गए हैं जहां से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

Amarnath Yatra 2025 Registration: जरूरी है हेल्थ सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन के वक्त हेल्थ सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है, जो कि किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थान से बनवाना होता है। इस बार हर दिन सिर्फ 15,000 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 220 रुपये रखी गई है।

अमरनाथ गुफा कहां है?

अमरनाथ गुफा दक्षिण कश्मीर हिमालय की वादियों में स्थित है, जो पहलगाम से करीब 29 किलोमीटर की दूरी पर है। यह गुफा सालभर बर्फ से ढकी रहती है, लेकिन गर्मियों में जब रास्ता खुलता है, तो श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Advertisment

यात्रा के दो रास्ते:

  1. पहलगाम रूट (29 किमी) – रास्ता लंबा है लेकिन दृश्य बेहद खूबसूरत हैं।
  2. बालटाल रूट (15 किमी) – ये रास्ता छोटा है लेकिन बहुत मुश्किल भी। इसमें तीखी चढ़ाई है, इसलिए वही लोग इस रूट को चुनें जो फिजिकली और मेंटली फिट हों।

कैसे पहुंचे अमरनाथ?

  • हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। वहां से सड़क के जरिए पहलगाम या बालटाल पहुंचा जा सकता है।
  • रेल मार्ग: सबसे पास रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। वहां से टैक्सी या बस से आगे बढ़ सकते हैं।
  • सड़क मार्ग: जम्मू, श्रीनगर, पहलगाम और बालटाल तक की सड़कें अच्छी तरह जुड़ी हुई हैं।

हेलीकॉप्टर सेवा का भी है ऑप्शन

पिछली बार की तरह इस बार भी हेलीकॉप्टर सेवाएं मिलने की उम्मीद है।

  • बालटाल रूट: नीलग्राथ से पंजतरनी तक हेलीकॉप्टर
  • पहलगाम रूट: पहलगाम से पंजतरनी तक सेवा
    हालांकि अभी 2025 की हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू नहीं हुई है।
Advertisment

इन लोगों को नहीं है अनुमति

  • 13 साल से कम उम्र के बच्चे
  • 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग
  • गर्भवती महिलाएं

यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान:

  • नंगे पैर ना चलें और बिना ऊनी कपड़ों के ना रहें।
  • महिलाएं साड़ी की बजाय सलवार-कमीज, पैंट-शर्ट या ट्रैकसूट पहनें।
  • कोई छोटा या अनजान रास्ता ना अपनाएं, ये खतरनाक हो सकता है।

खाली पेट यात्रा ना करें, वरना सेहत पर असर पड़ सकता है।

IRCTC Tour Package: गर्मी में घूमने के लिए बेहतरीन जगह, IRCTC ले आया शिलांग, तवांग और काजीरंगा के लिए टूर पैकेज, जानें

Advertisment

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप प्रकृति की गोद में सुकून, साहसिकता और आध्यात्मिकता का संगम पाना चाहते हैं, तो THE GREEN ESCAPE – 3 STATES (EGH06A) टूर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Lord Shiva Amarnath Yatra travel tips travel guide baba barfani Amarnath Yatra 2025 Amarnath Yatra 2025 Registration Amarnath Pilgrimage 2025 Dates Amrnath Yatra 2025 Amarnath yatra travel guide Amarnath yatra start date Amarnath Yatra registration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें