Advertisment

Amarnath Yatra 2023: जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा, जानें कब से शुरू हो रही यात्रा

author-image
Bansal news
Amarnath Yatra 2023: जम्मू से 6,660 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना, पढ़ें विस्तार से

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आर के गोयल ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वास्ते किये गये इंतजाम की बुधवार को समीक्षा की।

Advertisment

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गोयल पहलगाम गये और उन्होंने यात्रियों के लिए ननवान, चंदनवारी आधार शिविरों में किये गये इंतजामों की समीक्षा की।

प्रवक्ता के अनुसार, गोयल के साथ पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनदीप भंडारी भी थे।

इस बीच, बोर्ड ने कहा है कि अबतक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। अमरनाथ गुफा के लिए 62 दिवसीय वार्षिक यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी।

Advertisment

स्ट्रीट लाइट की स्थापना

पेयजल और बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बहाल करने के साथ ही पूरे यात्रा मार्ग पर दूर संचार सेवा नेटवर्क भी क्रियाशील बना दिया गया है। बालटाल से पवित्र गुफा मार्ग पर 1243 स्ट्रीट लाईट स्थापित की गई हैं। इसके अलावा किसी 19 जेनसेट भी लगाए गए हैं। नुनवन पहलगाम से पवित्र गुफा के मार्ग पर करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की स्थापना का काम अंतिम चरण में है,जिसे वीरवार की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।

कुल सात हेलीपैड तैयार

उन्होंने बताया कि दोनों आधार शीविरों में ही नहीं पूरे यात्रा मार्ग पर चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। पवित्र गुफा,पंचतरणी, शेषनाग में भी हेलीपैड तैयार किए गए हैं ताकि आपात परिस्थितियों में राहत कार्यों में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। कुल सात हेलीपैड तैयार किए गए हैं और इन पर रात को भी हेलीकॉप्टर उतर सकता है।

इस बीच मंडलायुक्त कश्मीर विजय कुमार बिधूड़ी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आज एचएमटी श्रीनगर स्थित इंटीग्रेटेड कमांडर एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा कर, श्री अमरनाथ की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। यह सेंटर आपात परिस्थिति में राहत कार्यों के संचालन व संबधित गतिविधियों की निगरानी को सुनिश्चित बनाएगा। श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान यह 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

Advertisment

उधर बालटाल से मिली सूचनाओं के मुताबिक, योजना विकास एवं निगरानी विभाग के सचिव डॉ राघव लंगर ने बालटाल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यात्रा संबंधी प्रबंधों की समीक्षा की। बालटाल-पवित्र गुफा मार्ग के नोडल अधिकारी डा लंगर ही हैं।

सभी विभागों में नोडल अधिकारियों की तैनाती

उन्होंने मोबाइल कनेक्टिविटी, बिजली और जलापूर्ति, टेंट लगाने, सार्वजनिक उपयोगिताओं, स्वच्छता उपायों, हेल्प डेस्क और अन्य संबंधित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के साथ ही सभी शिविर निदेशकों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी विभागों में तैनात नोडल अधिकारियों/पर्यवेक्षकों के विवरण को अद्यतन रखने के लिए कहा ताकि किसी भी विभाग से संबंधित किसी भी मुद्दे का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जा सके।

विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने यात्रा शुरू होने से पहले सभी लंबित छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रोशनी योजना की समीक्षा करते हुए, कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बालटाल बेस कैंप और पवित्र गुफा तक के रास्ते में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है, इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर जनशक्ति और ईंधन के साथ 19 जेनसेट भी लगाए गए हैं।

Advertisment

आवश्यक सुविधाओं का लिया जायजा

इस बीच, पहलगाम से मिली जानकारी के अनुसार, पर्यटन सचिव डॉ सैयद आबिद रशीद शाह ने नुनवन-पहलगाम आधार शिविर का दौरा किया और स्वच्छता सुविधाओं, पेयजल प्रावधानों, अग्नि सुरक्षा उपायों व अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने यात्रा मार्ग पर जारी काम का जायजा लेते हुए कहा कि जो भी कार्य शेष बचा है,उसे अगले 24 घंटों में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर तैनात कीगई माउंटेन रेस्क्यू टीमों को माक ड्रिल के जरिए अपनी क्षमता को भी परखना चाहिए।

ये भी पढ़ें :

Chhattisgarh Deputi CM: डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव दिल्ली से लौटे रायपुर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश

High Court on Adipurush: बंद करें रामायण के पात्रों को शर्मनाक तरीके से दिखाना, कोर्ट ने लगाई फटकार

Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये…हाईकोर्ट

Bombay HC on Bakrid: बकरीद पर घरों में जानवरों को अवैध रूप से नहीं मारा जाये…हाईकोर्ट

Bakrid 2023: बकरीद से पहले संजय और शाहरुख खान में हुआ बकरा विवाद, जानें क्या है मामला

j&k news Jammu and Kashmir news Amarnath Yatra central paramilitary forces duty jammu-general Preparation Amarnath Yatra finalized जम्मू-जनरल जेके समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें