Amarnath Yatra 2022: धार्मिक यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा (Amarmath Yatra) की जहां पर जल्द ही 30 जून से शुरूआत होने वाली है वहीं पर यात्रा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ इन चीजों पर पाबंदी रहेगी।
29 जून से निकलेगा पहला जत्था
आपको बताते चलें कि, यात्रा का पहला जत्था जम्मू (Jammu) से 29 जून को रवाना होने वाला है जहां पर सुरक्षा के नजरिए से यात्रा से पहले करीब 5000 के करीब अतिरिक्त जवान जम्मू में तैनात किए गए हैं। यहां पर पहले ही किसी प्रकार का आंतकी हमला ना हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों की समीक्षा की है. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इस दौरान सिन्हा को समग्र सुरक्षा स्थिति से अवगत कराते हुए यात्रा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा भी की।
यात्रा में ना ले जाए चिप्स और खाद्य पदार्थ
आपको बताते चलें कि, यहां पर इस यात्रा पर जाने वाले लोगों को कई नियमों का पालन करना पड़ेगा जिसमें लंगरों में फ्राइड फूड, जंक फूड, स्वीट डिश, चिप्स, समोसे जैसी चीजें नहीं मिलेंगी। ऐसी दर्जनों चीजें बैन कर दी गई हैं। श्राइन बोर्ड ने सभी लंगर कमेटियों को पत्र लिखा है कि यात्रियों को हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल, लो फैट दूध और दही जैसी पौष्टिक चीजें ही दी जाएं। इसके अलावा यात्रा में मांसाहार, शराब, तंबाकू और गुटखा पर पाबंदी रहती ही है, लेकिन इस बार पुलाव, फ्राइड राइस, पूरी, भटूरा, पिज्जा, बर्गर, तले पराठे, डोसा, तली हुई रोटी, ब्रेड बटर, अचार, चटनी, पापड़, नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक, हलवा, जलेबी, चिप्स, मठ्ठी, नमकीन, मिक्सचर, पकोड़ा, समोसा और हर तरह की डीप फ्राइड चीजें नहीं मिलेंगी।