Advertisment

Amarnath Special Train: जबलपुर से अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कटनी-सागर समेत 17 स्टॉपेज

author-image
Bansal news
Amarnath Special Train: जबलपुर से अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कटनी-सागर समेत 17 स्टॉपेज

Amarnath Special Train: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जबलपुर से ऊधमपुर के बीच 01449/014050 नंबर की विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जबलपुर- ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 10 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से शाम पौने पांच बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम सात बजे ऊधमपुर पहुंचेगी।

Advertisment

इतने बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी

जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि ट्रेन 01449 जबलपुर- उधमपुर स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 4:45 बजे प्रस्थान कर, सिहोरा रोड 17:13 बजे, कटनी मुड़वारा 18:10 बजे, दमोह 19:45 बजे, सागर 20:50 बजे, मालखेड़ी 22:28 बजे और मंगलवार को रात्रि 19:00 बजे उधमपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन 01450 उधमपुर - जबलपुर स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से एक अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को उधमपुर स्टेशन से रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मालखेड़ी रात्रि 23:30 बजे, सागर 00:30 बजे, दमोह 01:30 बजे,, कटनी मुड़वारा 03:10 बजे, सिहोरा रोड 04:05 बजे और गुरुवार को सुबह 04:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

24 कोच से चलेगी ट्रेन

अमरनाथ स्पेशल ट्रेन में 24 कोच लगाए गए हैं। इसमें 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

Advertisment

ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, नई दिल्ली, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट एवं जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें:

Gurpatwant Singh Pannu: गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में सड़क हादसे का हुआ शिकार, राजद्रोह का मामला था दर्ज

6 July Ka Panchang: क्या आज कर पाएंगे ये काम? आज का पंचांग में जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Advertisment

Jagdish Temple Udaipur: राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड लागु, इस कपड़े में नहीं मिलेगी एंट्री

Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

Special train MP news jabalpur jabalpur news Amarnath Yatra amarnath Amarnath 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें