Advertisment

Amarkantak News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुंहचे अमरकंटक, मां नर्मदा की पूजा कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

author-image
Bansal news
GPM News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के दौरे पर आमजन को देंगे 44 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

अमरकंटक: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 21 जून को अमरकंटक पहुंचे। यहां पर उन्होंने मां नर्मदा की पूजा की । साथ ही सीएम ने मां नर्मदा कुंड के पास ही स्थित 11 रुद्र महादेव का भी रुद्राभिषेक किया।

Advertisment

सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि वह हर साल ही मां नर्मदा के दर्शन के लिए अमरकंटक आते है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी प्रदेश की खुशहाली और अच्छी बारिश की कामना लेकर वह मां के दरबार में आए है।

मुख्यमंत्री ने फिल्म आदिपुरुष का जिक्र किया

मुख्यमंत्री ने अमरकंटक में फिल्म आदिपुरुष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फिल्म आदि पुरुष के जरिए बीजेपी भगवान श्रीराम और श्री हनुमान की जो छवि लोगों के दिमाग में उसे धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म में भाजपा  के मुख्यमंत्रियों जो सम्मान दिया गया है उस पर भाजपा को जबाव देना चाहिए था।

भाजपा को केवल वोट से मतलब:सीएम

सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी को केवल वोट से मतलब है वास्तव में उन्हें न तो श्रीराम से मतलब है और न ही हनुमान से । जब मुख्यमंत्री से राज्य में फिल्म के बैन को लेकर सवाल किया। तो उन्होंने कहा कि अगर फिल्म को बैन करना तो वह राज्य नहीं केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्या कर रहा है ? सेंसर बोर्ड केंद्र सरकार के अधीन आता है इसकी जांच होनी चाहिए कि फिल्म रिलीज कैसे हो गई।

राज्य में नशा मुक्ति बड़ी समस्या

छत्तीसगढ़ में नशा मुक्ति के संबंध में सीएम बघेल ने कहा कि नशा समाज की बड़ी समस्या है इसको रोकने के लिए समाज के जागरुक लोगों एवं साधु-संतो को आगे आना होगा।

मरवाही जिले को पर्यटन के रुप में किया जाएगा विकसित

सीएम बघेल ने एक सावल के जबाव में कहा  कि गौरेला पेंड्रा मरवाही को पर्यटन जिले के रुप में विकसित किया जाएगा। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अमरकंटक से लगे छत्तीसगढ़ के तीर्थ स्थलों को भी विकसित किया जाएगा।

Advertisment
cm bhupesh baghel सीएम भूपेश बघेल chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG Breaking News adipurush आदिपुरुष GPM News सीजी ब्रेकिंग न्यूज Amarkantak News अमरकंटक न्यूज जीपीएम न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें