Advertisment

अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उप चुनाव

author-image
krishna
अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्‍यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उप चुनाव

दिल्ली: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के कारण खाली हुई सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को होगा।

Advertisment

चुनाव आयोग(Election Commission) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी और एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी।

मतगणना शाम पांच बजे से होगी

नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर होगी। इसके बाद 11 सितंबर को मतदान होगा । मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से होगी और 14 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि अमर सिंह का निधन एक अगस्त को हुआ था और उनका कार्यकाल चार चार जुलाई 2022 तक था, इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है।

Advertisment

अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया था। बीते कुछ महीनों से वो बीमार चल रहे थे। अमर सिंह ने सिंगापुर के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उत्तर प्रदेश से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले अमर सिंह कभी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाते थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें