Advertisment

मामा के घर खुशियां: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की अमानत बंसल से हुई सगाई, दिल्ली में हुई रस्में

Amanat Kartikeya Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से दिल्ली में सगाई हुई।

author-image
Rahul Garhwal
Amanat Kartikeya Engagement Union Agriculture Minister Shivraj big son got engaged hindi news

Amanat Kartikeya Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से सगाई हुई। दिल्ली में हुए समारोह में दोनों परिवारों के 50 लोग शामिल हुए थे। कार्तिकेय की अमानत बंसल से शादी तय होने की खबर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने एक महीने पहले दी थी। उसी वक्त सगाई की तारीख भी बताई थी।

Advertisment

[caption id="attachment_682933" align="alignnone" width="811"]Amanat Kartikeya Engagement सगाई के दौरान अमानत और कार्तिकेय चौहान[/caption]

अनुपम बंसल के दामाद बनेंगे कार्तिकेय

[caption id="attachment_682896" align="alignnone" width="827"]amanat family माता-पिता और भाई के साथ अमानत बंसल[/caption]

कार्तिकेय सिंह चौहान लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल के दामाद बनेंगे। अमानत बंसल अनुपम की बेटी हैं। उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

Advertisment

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं अमानत बंसल

amanat

कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की है। वे कार्तिकेय चौहान को काफी लंबे समय से जानती हैं।

उदयपुर की रहने वाली हैं अमानत

amanat

अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम अनुपम और मां का नाम रुचिता बंसल है। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।

amanat bansal

amanat bansal hindi news

अमानत बंसल भरतनाट्यम डांसर

amanat bharat natyam

अमानत जब 6 साल की थीं, तब से भरतनाट्यम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम (स्टेज डेब्यू) किया था और दर्शकों को प्रभावित किया था। उनके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने MP सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब: शिक्षक भर्ती में NCC-C सर्टिफिकेट के 5% की नहीं मिली छूट

4 महीने पहले हुई थी शिवराज के छोटे बेटे की सगाई

kunal

केंद्रीय मंत्री शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई 4 महीने पहले हुई थी। भोपाल के फेमस डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता तय हुआ है। रिद्धि के पिता संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राज्य सेवा परीक्षा 2024: गलत सवालों को चुनौती पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 प्रश्नों पर विवाद, 2 डिलीट करने की मांग

Advertisment

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पीएम मोदी को दिया था न्योता

[caption id="attachment_682928" align="alignnone" width="826"]shivraj pm meet पत्नी और दोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मिले थे शिवराज सिंह चौहान[/caption]

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वे पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय और छोटे बेटे कुणाल के साथ पीएम से मिले थे। कृषि मंत्री शिवराज ने पीएम को दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण दिया था।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1846768958839406602

shivraj singh chauhan कार्तिकेय चौहान Amanat Bansal अमानत बंसल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह Union Agriculture Minister Shivraj Shivraj son engagement कार्तिकेय चौहान की सगाई कार्तिकेय और अमानत की सगाई शिवराज के बेटे की सगाई कार्तिकेय अमानत की दिल्ली में सगाई Kartikeya Chauhan engagement Kartikeya and Amanat engagement Kartikeya Amanat engagement in Delhi Kartikeya Chauhan Kartikeya and Amanat engagement hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें