/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Amanat-Kartikeya-Engagement-Union-Agriculture-Minister-Shivraj-big-son-got-engaged-hindi-news.webp)
Amanat Kartikeya Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल से सगाई हुई। दिल्ली में हुए समारोह में दोनों परिवारों के 50 लोग शामिल हुए थे। कार्तिकेय की अमानत बंसल से शादी तय होने की खबर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने एक महीने पहले दी थी। उसी वक्त सगाई की तारीख भी बताई थी।
[caption id="attachment_682933" align="alignnone" width="811"]
सगाई के दौरान अमानत और कार्तिकेय चौहान[/caption]
अनुपम बंसल के दामाद बनेंगे कार्तिकेय
[caption id="attachment_682896" align="alignnone" width="827"]
माता-पिता और भाई के साथ अमानत बंसल[/caption]
कार्तिकेय सिंह चौहान लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल के दामाद बनेंगे। अमानत बंसल अनुपम की बेटी हैं। उन्होंने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं अमानत बंसल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amanat-225x300.jpeg)
कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में MSc की है। वे कार्तिकेय चौहान को काफी लंबे समय से जानती हैं।
उदयपुर की रहने वाली हैं अमानत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/N2q5YfIr_400x400.webp)
अमानत बंसल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम अनुपम और मां का नाम रुचिता बंसल है। अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वुमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amanat-bansal.webp)
अमानत बंसल भरतनाट्यम डांसर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amanat-bharat-natyam.webp)
अमानत जब 6 साल की थीं, तब से भरतनाट्यम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम (स्टेज डेब्यू) किया था और दर्शकों को प्रभावित किया था। उनके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने MP सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब: शिक्षक भर्ती में NCC-C सर्टिफिकेट के 5% की नहीं मिली छूट
4 महीने पहले हुई थी शिवराज के छोटे बेटे की सगाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kunal.webp)
केंद्रीय मंत्री शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई 4 महीने पहले हुई थी। भोपाल के फेमस डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता तय हुआ है। रिद्धि के पिता संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं।
ये खबर भी पढ़ें: राज्य सेवा परीक्षा 2024: गलत सवालों को चुनौती पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, 9 प्रश्नों पर विवाद, 2 डिलीट करने की मांग
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पीएम मोदी को दिया था न्योता
[caption id="attachment_682928" align="alignnone" width="826"]
पत्नी और दोनों बेटों के साथ पीएम मोदी से मिले थे शिवराज सिंह चौहान[/caption]
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। वे पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय और छोटे बेटे कुणाल के साथ पीएम से मिले थे। कृषि मंत्री शिवराज ने पीएम को दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण दिया था।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1846768958839406602
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Amanat-Bansal-hindi-news.webp)
चैनल से जुड़ें