Advertisment

Aman Ali Bangash : उस्ताद अमजद अली खान के बेटे के सुरों से गूंजा मिंटो हॉल

Aman Ali Bangash : उस्ताद अमजद अली खान के बेटे के सुरों से गूंजा मिंटो हॉल aman-ali-bangash-minto-hall-reverberated-with-the-voices-of-ustad-amjad-ali-khans-son

author-image
Abhishek Tripathi
Aman Ali Bangash : उस्ताद अमजद अली खान के बेटे के सुरों से गूंजा मिंटो हॉल

भोपाल। मशहूर सरोद वादन के उस्ताद अमजद अली खान के बेटे और सारेगामा के जज अमान अली बंगश के सरोद वाहन से शनिवार शाम मिंटो हाल कुशाभा ठाकरे गूंजा। तबले की थाप पर उन्होंने क्लासिक और मॉर्डन म्यूजिक (फ्यूजन संगीत) को मिलाकर अपनी प्रस्तुति दी। सरोद की धुन पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

Advertisment

संगीत समारोह के पांचवें संस्करण मैगा म्यूजिकल फेस्ट "हृदय दृश्यम" का उद्धाटन 12 मार्च का अमान अली की प्रस्तुति के साथ हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म और मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग का भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार (मिंटो हॉल) में दो दिवसीय कार्यक्रम का आज से आगाज हो गया। 15 मार्च तक चलने वाले इस चार दिवसीय समारोह में भोपाल सहित चार प्रमुख शहरों में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। भोपाल और इंदौर के साथ बटेश्वर जिला मुरैना एवं मांडू जिला धार में भी प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें