Advertisment

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने मालती चाहर को कहा ‘गटर’, तान्या मित्तल ने बढ़ाया ड्रामा, जमकर हुई बहसबाजी

Bigg Boss 19 Update: Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और मालती चाहर की ‘गटर’ बहस ने हंगामा मचाया, तान्या मित्तल ने दोनों के बीच बढ़ाई दूरियां।

author-image
Wasif Khan
Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने मालती चाहर को कहा ‘गटर’, तान्या मित्तल ने बढ़ाया ड्रामा, जमकर हुई बहसबाजी

हाइलाइट्स

  • अमाल मलिक ने मालती चाहर को कहा ‘गटर’

  • तान्या मित्तल ने दोनों के बीच बढ़ाई दरार

  • घर में कैप्टेंसी टास्क बना झगड़े की वजह

Advertisment

Bigg Boss 19 Update: रियलिटी शो Bigg Boss 19 का हर एपिसोड अब हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरा हुआ है। इस बार सुर्खियों में हैं सिंगर और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट अमाल मलिक, जिन्होंने मालती चाहर के साथ ऐसी बहस छेड़ी कि पूरा घर दो हिस्सों में बंट गया। इस झगड़े में तान्या मित्तल ने भी खूब आग में घी डालने का काम किया और अब घर के रिश्तों के समीकरण पूरी तरह बदलते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/BiggBoss/status/1983963266595659969

कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अमाल और मालती

बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच जबरदस्त बहस हुई। अमाल टास्क के दौरान बॉल का इंतजार कर रहे थे, तभी मालती वहां पहुंचीं। तभी अमाल ने ताना मारते हुए कहा, “गटर मत खोल।”

मालती ने पलटकर जवाब दिया, “तुझे तो गटर ही पसंद है न,” जिस पर अमाल बोले, “हां, इसलिए तेरे से बात की।”

Advertisment

इस बात ने माहौल को गरमा दिया और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई।

[caption id="" align="alignnone" width="1529"]publive-image Bigg Boss 19 में अमाल मलिक (फाइल फोटो)[/caption]

प्रोमो में दिखा ट्विस्ट, बदला अमाल का रुख

अब जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें अमाल मलिक खुद को विक्टिम के रूप में दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने घरवालों के सामने ऐसा जताया जैसे मालती ने उन्हें गटर कहा हो। जब मालती ने इस पर सफाई देने की कोशिश की तो अमाल ने बीच में टोकते हुए कहा, “गटर-वटर नहीं बोलने का।”

मालती ने गुस्से में जवाब दिया, “बाद में बात करते हैं।”

इस पर अमाल ने तंज कसते हुए कहा, “10 लोगों के बीच में आकर बदतमीजी मत करना।”

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image Bigg Boss 19 में मालती चाहर (फाइल फोटो)[/caption]

कुनिका और बाकी कंटेस्टेंट भी हुए नाराज

अमाल की बात सुनकर कुनिका समेत कई कंटेस्टेंट्स वाइल्डकार्ड के खिलाफ हो गए। कुनिका ने कहा, “स्वेटर उसका पहनेगी और गटर उसको बोलेगी? वाह!”

यानी अब घर के ज्यादातर सदस्य अमाल के रवैये से नाराज हैं। इस बहस ने घर के अंदर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bollywood News: Ikkis का ट्रेलर देख अमिताभ बच्चन हुए भावुक, पोते अगस्त्य नंदा को लेकर बोले –’You Are Special’

तान्या मित्तल ने बढ़ाई तकरार

इस झगड़े में असली मोड़ तब आया जब तान्या मित्तल ने बीच में एंट्री ली। तान्या ने अमाल के पास जाकर कहा कि मालती उनके साथ कुछ एंगल बनाने की कोशिश कर रही हैं। इससे अमाल और भड़क गए और उन्होंने मालती से बात करना ही बंद कर दिया।

[caption id="" align="alignnone" width="1457"]publive-image Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल (फाइल फोटो)[/caption]

मालती चाहर ने किया पलटवार

मालती ने बाद में अमाल से बात करने की कोशिश की और कहा कि वह कभी भी किसी से गंदी बातें नहीं करतीं। उन्होंने कहा, “मैं किसी के साथ इस तरह की बात नहीं करती, तुमसे भी नहीं।”

इस पर अमाल बोले, “अगर बदतमीजी करनी है तो बात मत करना।”

मालती ने फिर अपने दोस्त गौरव से कहा कि उन्हें अमाल पर बेहद गुस्सा आ रहा है, जिस पर मृदुल ने तंज कसते हुए कहा कि तान्या अब अपना होल्ड बनाए रखना चाहती है।

क्या सबकी दोस्ती में दरार डाल रहीं तान्या

अभी तक फरहाना-नेहल और कुनिका-नीलम की दोस्ती में दरार डालने के बाद तान्या ने अब मालती-अमाल की बॉन्डिंग को भी निशाना बना लिया है। दर्शकों के मुताबिक, तान्या इस समय Bigg Boss 19 की सबसे स्ट्रैटेजिक प्लेयर बनकर उभरी हैं, जो हर झगड़े में खुद को अनदेखा रखकर आग लगाती हैं और शो का पूरा फोकस अपनी चालों पर बनाए रखती हैं।

आवारा कुत्तों पर SC सख्त: ‘सभी राज्य के मुख्य सचिव कोर्ट में पेश हो’, कहा-हमारे आदेश का सम्मान नहीं, हम निपटेंगे

supreme-court-stray-dogs-case-chief-secretaries-ordered-to-appear-november-3-hindi-news-zxc

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बढ़ते आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के हमलों और रेबीज (Rabies) से होने वाली मौतों पर शुक्रवार को सख्त रुख अपनाया। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों (Chief Secretaries) को 3 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की बेंच ने साफ कहा कि जब पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

tv news Bigg Boss 19 Reality Show India Bigg Boss Drama Tanya Mittal Malti Chahar Amal Malik Bigg Boss fight BB19 latest episode Amal Malik controversy Malti Chahar news Salman Khan show Bigg Boss updates BB19 promo Entertainment gossip
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें