Advertisment

Travel Tips: घूमने के हैं शौकीन! तो हमेशा साथ रखें ये गैजेट्स, सफ़र होगा मजेदार

फिर चाहे आप कहीं आसपास ही जा रहे हो, या फिर कहीं बाहर घूमने. इस दौरान ये कुछ ज़रूरी गैजेट्स हमेशा पास रखें. ताकि सफ़र यादगार बन सकें.

author-image
Lokesh Rajput
Travel Tips: घूमने के हैं शौकीन! तो हमेशा साथ रखें ये गैजेट्स, सफ़र होगा मजेदार

Travel Tips: घर से बाहर निकलते ही अगर कुछ चीजे पास में ना हो तो फिर सफ़र मुश्किलों भरा लगने लगता हैं. आज की इस बीजी लाइफ में कुछ चीजें पास में रखना बेहद ज़रूरी हैं.

Advertisment

फिर चाहे आप कहीं आसपास ही जा रहे हो, या फिर कहीं दूर बाहर घूमने. इस दौरान ये कुछ ज़रूरी गैजेट्स हमेशा पास रखें. ताकि सफ़र यादगार बन सकें.

ख़ासकर कहीं बाहर घूमने जाते समय तो ये चीजे हमेशा आपके पास होनी ही चाहिए. आइये जानते है उन गैजेट्स के बारें में जो सफ़र के दौरान आपके पास होने चाहिए.

1. Power bank

सफ़र करते समय मोबाइल की बैटरी अचानक खत्म न हो जाए, ये चिंता जरूर बनी रहती है. किसी भी दूसरे चार्जर से मोबाइल चार्ज करना सुरक्षित नहीं माना गया है. ऐसे में कहीं भी बाहर घूमने जाते समय पावर बैंक साथ ले जाने की सलाह दी जाती हैं. ताकि मोबाइल अचानक स्विच ऑफ ना हों.

Advertisment

2.Earbuds

क्या आपको भी सफ़र के दौरान गाने सुनने, फ़िल्में देखने का शौक है. तो फिर ये ज़रूरी चीज आपके पास अवश्य होनी चाहिए. यानी की सफ़र के वक्त अगर आपके पास ईयरबड्स होंगे तो फिर यात्रा यादगार बन सकती हैं.

आप गाने सुनते हुए या फिर फ़िल्मे देखते हुए अपनी यात्रा सफल बना सकते है. इसके लिए कभी भी यात्रा पर जाते समय ईयरबड्स पहले ही अपने पास में रख लें.

3. Mobile Signal Booster

अगर यात्रा के दौरान किसी जगह पर इंटरनेट कमजोर है तो 'मोबाइल सिग्नल बूस्टर' नामक डिवाइस सिग्नल को बढ़ा देता है. मोबाइल सिग्नल बूस्टर 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक की रेंज में मिल जायेंगे. इस एक डिवाइस के जरिये आप यात्रा के समय भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते हैं.

Advertisment

4. Anti Theft Bag

यात्रा के वक्त आप अपने कीमती सामान को बिना किसी चिंता के एंटी-थेफ्ट बैग में रख सकते हैं, क्योंकि बैग में चेन लॉक सिस्टम होने से आपका सामान कोई भी ले जा नहीं सकता है. यह एंटी थेफ्ट बैग बाजार में करीब 500 से 3000 रुपए में मिल जायेगा.

5. Camera

यात्रा के दौरान कई खूबसूरत दृश्य आपको देखने को मिल जायेंगे. उस समय उन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर यात्रा को यादगार बना सकते हैं. लेकिन आप कहेंगे कि मोबाइल में कैमरा होने के बावजूद भी अलग से कैमरा क्यों साथ में रखें. बता दें कि मोबाइल कैमरे की क्वालिटी कम होने से तस्वीर अच्छी नहीं आ पाती हैं. इसके लिए कैमरा साथ में रखना बेहद ज़रूरी हैं.

6. Flight Phone Holder

यदि आप फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो 'फ्लाइट फोन होल्डर' एक बहुत ही ज़रूरी गैजेट है, जिसे साथ में रखना चाहिए. इसके जरिये आप फोन को ठीक सामने रखकर मूवी, ऑनलाइन वीडियो देख सकते है. या फिर जरूरी मीटिंग में भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisment
Gadgets travel travel tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें