श्रीनगर। Altaf Bukhari Jammu Kashmir अल्ताफ बुखारी को जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष पद के एक और कार्यकाल के लिए शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिया गया। पार्टी ने यह जानकारी दी। पार्टी के अध्यक्ष पद पर उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। जेकेएपी के शीर्ष पद के लिए सिर्फ बुखारी का नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ था।
सिर्फ एक नामांकन हुआ था प्राप्त
जेकेएपी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी उस्मान माजिद ने बताया कि सिर्फ एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था, जिसे पार्टी के संस्थापक बुखारी ने दाखिल किया था। माजिद ने कहा, ‘‘सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की गईं और सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी को तीन साल के अगले कार्यकाल के लिए जेकेएपी का अध्यक्ष घोषित किया गया है।’’ पार्टी का गठन 2020 में किया गया था और इसके अध्यक्ष के तौर पर बुखारी का यह दूसरा कार्यकाल होगा।