Advertisment

Alphabet Layoffs: अब इस कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ ! छंटनी की तैयारी शुरू

author-image
Bansal News
Alphabet Layoffs: अब इस कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ !  छंटनी की तैयारी शुरू

Alphabet Layoffs: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के कंपनी से कर्मचारियों को बाहर करने के बाद अब एक के बाद एक दिग्गज कंपनियां अपने कर्मचारियों में छंटनी कर रही है जहां अब अपने कर्मचारियों को झटका देते हुए गूगल ( Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की बात की जा रही है।

Advertisment

6 फीसदी वर्कफोर्स की होगी कटौती

यहां पर इसे लेकर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल खराब परफॉरर्मेंस वाले कर्मचारियों को न्यू रैकिंग और परफॉर्रमेंस इप्रूवमेंट प्लान ( New Ranking And Improvement Plan) के तहत 10,000 के करीब कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। जहां पर ए परफॉर्रमेंस मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए अगले साल की शुरुआत में हजारों ऐसे कर्मचारियों को बाहर निकाला जाएगा जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। इसके लिए ऐसे 6 फीसदी यानि 10,000 कर्मचारियों का अलग कैटगरी में रखने को कहा गया है जिसका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है. अल्फाबेट में करीब 1,87,000 कर्मचारी काम करते हैं।

जाने कैसा है कंपनी का कारोबार

यहां पर कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो, अमेरिकी अर्थव्यवस्था ( United States Economy) पर संकट और मंदी की आशंका ( Recession Fear) के चलते 2022 की तीसरी तिमाही में अल्फाबेट का मुनाफा 27 फीसदी घटकर 13.9 अरब डॉलर रहा है. जबकि रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 69.1 अरब डॉलर रहा है। यहां कारोबार को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों की छंटनी करने के साथ ही अल्फाबेट ने कंपनी में नई भूमिका में आवेदन करने के लिए 60 दिनों का समय दिया है तो वहीं पर हायरिंग अब नही की जा रही है।

alphabet layoffs Twitter Layoffs Meta Layoffs layoffs 2022 layoffs news mass layoffs "amazon layoffs Alphabet Layoffs byju's layoffs google cloud layoffs google layoffs google software engineer layoffs google swe layoffs google tech layoffs ibm layoffs Layoff In Google layoffs in india layoffs in tech layoffs meta meta layoffs 2022 meta layoffs this week microsoft layoffs microsoft layoffs 2022 tech layoffs tech layoffs 2022 why layoffs in meta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें