Advertisment

आलोट में सरकारी वेयरहाउस के मैनेजर ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में 2 बीजेपी नेताओं का नाम लिखकर दे दी जान

Alot Warehouse Manager Suicide: बीजेपी नेताओं का नाम लिखकर वेयरहाउस मैनेजर ने जहर खा लिया। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नोट में उसने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Rohit Sahu
आलोट में सरकारी वेयरहाउस के मैनेजर ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में 2 बीजेपी नेताओं का नाम लिखकर दे दी जान

Alot Warehouse Manager Suicide: रतलाम जिले के आलोट में सरकारी वेयरहाउस के मैनेजर आरडी शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने निजी वेयरहाउस संचालकों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में दो वेयरहाउस संचालकों के नाम लिखे गए हैं। आलोट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शर्मा को उज्जैन के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

Advertisment
क्या है पूरा मामला

आलोट के सरकारी वेयरहाउस में पदस्थ मैनेजर आरडी शर्मा ग्वालियर के रहने वाले थे। आलोट में किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार को उन्होंने अपने कमरे में जहर खाकर जान देने की कोशिश की। तबियत ज्यादा खराब होने पर शर्मा को उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंंने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और आलोट शनिवार को ही वेयर हाउस मैनेजर का कमरा सील कर दिया। रविवार को कमरे का ताला खोलकर पुलिस ने जांच की। इस दौरान पुलिस को 7-8 लाइन का एक सुसाइड नोट मिला जिसमें कई खुलासे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: घूस लेते आरक्षक गिरफ्तार: लोकायुक्त ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस मामले में कर रहा था पैसे की मांग

सुसाइड नोट में लिखा 2 बीजेपी नेताओं का नाम

आरडी शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में आलोट क्षेत्र के दो भाजपा नेता और निजी वेयरहाउस संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि इन लोगों ने गोदाम में रखा स्टॉक गायब कर दिया, जिससे वह एक साल से मानसिक रूप से परेशान थे। यह घटना आलोट के बहुचर्चित खाद लूटकांड मामले के बाद दूसरी बार हुई है, जब वेयरहाउस मैनेजर ने आत्महत्या की थी। रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा है कि सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: हद है: वनरक्षक जेल प्रहरी एग्जाम में 100 में से 101 नंबर लाने वाला टॉपर पुलिस भर्ती परीक्षा में हो चुका है फेल

WAREHOUSE MANAGER SUICIDE NOTE TWO BJP LEADERS NAME SUICIDE NOTE PRIVATE WAREHOUSE FRAUDS RATLAM LATEST CRIME ALOT WAREHOUSE MANAGER SUICIDE RATLAM ALOT GOVERNMENT WAREHOUSE MANAGER SUICIDE NOTE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें