Theater Artist Alok Chatterjee Passes Away: प्रसिद्ध रंगकर्मी और निर्देशक आलोक चटर्जी का देर रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आलोक चटर्जी, जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) के गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे। उन्होंने अपने करियर में रंगमंच और सिनेमा में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय (MPSD) के निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।
सिग्मा उपाध्याय ने दी जानकारी
उनके मृत्यु (Alok Chatterjee Passes Away) की खबर छत्तीसगढ़ की रंगकर्मी सिग्मा उपाध्याय ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। सिग्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि देश के दिग्गज रंगकर्मी और अभिनय गुरु आलोक चटर्जी सर अब हमारे बीच नहीं रहे। रात 3 बजे अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें ली।
उन्होंने यह भी लिखा कि निधन की पुष्टि आलोक चटर्जी की पत्नी शोभा चटर्जी ने भी की है। बताया जा रहा है कि आलोक चटर्जी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके अलावा उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।
कई मशहूर नाटकों का रहे हिस्सा
मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाले जाने-माने रंगकर्मी आलोक चटर्जी ने कई मशहूर नाटकों में हिस्सा लिया। विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘ए मिड समर नाइट्स ड्रीम’ का निर्देशन उन्होंने ही किया था।
इसके अलावा आर्थर मिलर के नाटक ‘डेथ ऑफ सेल्समैन’ का निर्देशन करने साथ ही उसमें अभिनय भी किया था। विष्णु वामन शिरवाडकर का मशहूर नाटक ‘नट सम्राट’ में उनका अभिनय काफी सराहनीय रहा, वहीं ‘शकुंतला की अंगूठी’, ‘स्वामी विवेकानंद’, और ‘अनकहे अफसाने’ उनके प्रमुख नाटकों में शामिल हैं।
ये सम्मान हैं उनके नाम
सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से आलोक चटर्जी को गोल्ड मेडल मिला था। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें वर्ष 2019 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। रंगमंच के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे आलोक चटर्जी को मध्य प्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा का डायरेक्टर बनाया गया था।
इरफान के दोस्त थे आलोक
हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रहे इरफान खान आलोक के अच्छे दोस्त थे। दरअसल दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक साथ पढ़ाई की। वे 1984 से 1987 तक बैचमेट रहे और दोनों ने साथ में कई नाटकों में लीड रोल निभाए। दमोह में जन्में चटर्जी हिंदी सिनेमा के दिग्गज ओम पुरी के बाद आलोक दूसरे अभिनेता थे जिन्हें एनएसडी से गोल्डमेडलिस्ट से सम्मानित किया गया था।
ये थी आलोक चटर्जी की आखिरी पोस्ट
ये भी पढ़ें: आज जारी होगा इरफान खान की अंतिम फिल्म का ट्रेलर ! 28 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
‘दोस्त’ नामक नाट्य संस्था की स्थापना
आलोक चटर्जी ने ‘दोस्त’ नामक नाट्य संस्था की स्थापना की और वर्षों तक भारत भवन के रंगमंडल में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया और देश में अभिनय के बेहतरीन शिक्षक के रूप में जाने जाते थे।
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा। उनके निधन (Alok Chatterjee Passes Away) से कला और रंगमंच की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP Congress: मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता…कांग्रेस की बैठक में क्यों भड़के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने भी किया समर्थन