Advertisment

Benefits of Aloe vera Gel: ड्राई स्किन लेकर इस समस्या के लिए रामबाण है एलोवेरा जेल, जानें जबरदस्त फायदे

Aloe Vera Gel Benefits: एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) स्किन केयर के लिए नेचुरल समाधान है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है, पिंपल्स और झुर्रियों को कम करता है, सनबर्न से राहत देता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। जानें इसके 11 अद्भुत फायदे।

author-image
anjali pandey
Benefits of Aloe vera Gel: ड्राई स्किन लेकर इस समस्या के लिए रामबाण है एलोवेरा जेल, जानें जबरदस्त फायदे

Benefits of Aloe Vera Gel: एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) को प्रकृति का एक ऐसा तोहफा है, जो स्किन को अंदर से हेल्दी तो बनाता है ही साथ ही बाहर से स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी मौजूद होते हैं। जिससे त्वचा को हाइड्रेट रखने से लेकर पिंपल्स, झुर्रियों और सनबर्न जैसी समस्याओं से बचाने तक मददगार हैं।

Advertisment

आइए जानते हैं, एलोवेरा जेल के जबरदस्त फायदे

1. त्वचा को हाइड्रेट करता है

[caption id="attachment_893240" align="alignnone" width="777"]publive-image त्वचा को हाइड्रेट करता है[/caption]

एलोवेरा जेल नैचुरल मॉइस्चराइज़र है। यह ऑयल-फ्री होता है, इसलिए ऑयली स्किन वालों के लिए भी बेस्ट है। इसे अगर आप रोजाना अपनी स्किन पर लगाएंगे तो आपकी स्किन मुलायम तो होगी ही साथ ही ग्लोइंग भी होगी।

2. सनबर्न से राहत

[caption id="attachment_893242" align="alignnone" width="776"]publive-image सनबर्न से राहत[/caption]

Advertisment

एलोवेरा जेल की कूलिंग और हीलिंग प्रॉपर्टीज धूप से जली हुई स्किन को ठंडक पहुंचाकर सनबर्न के दर्द और जलन को कम करती हैं। अगर आपको स्किन की कोई  समस्या हो तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको राहत मिलेगी।

3. पिंपल्स और एक्ने दूर करता है

[caption id="attachment_893243" align="alignnone" width="775"]publive-image पिंपल्स और एक्ने दूर करता है[/caption]

इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण एक्ने और पिंपल्स को खत्म करके स्किन को क्लीन रखते हैं। अगर आपको पिंपल्स और एक्ने की समस्या हमेशा बनी रहती है तो आप की मदद एलोवेरा जेल कर सकता है। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

Advertisment

4. झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करता है

[caption id="attachment_893244" align="alignnone" width="774"]publive-image झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करता है[/caption]

नियमित इस्तेमाल से स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है और एजिंग के निशान हल्के हो जाते हैं। अगर आप झुर्रियों और फाइन लाइंस से परेशान हैं तो आप इसका इस्तेमाल करें। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

5. डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन कम करता है

[caption id="attachment_893245" align="alignnone" width="778"]publive-image डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन कम करता है[/caption]

Advertisment

एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को रिपेयर करके डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन को कम करते हैं। इसका इस्तेमाल आप आंखों के नीचे काले निशान को भी कम करने में कर सकते हैं।

6. नेचुरल ग्लो लाता है

[caption id="attachment_893246" align="alignnone" width="778"]publive-image नेचुरल ग्लो लाता है[/caption]

रोजाना एलोवेरा लगाने से चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखाई देता है।

7. इंफ्लेमेशन और रेडनेस शांत करता है

[caption id="attachment_893247" align="alignnone" width="778"]publive-image इंफ्लेमेशन और रेडनेस शांत करता है[/caption]

एलोवेरा जेल स्किन इरिटेशन, खुजली और रेडनेस को तुरंत राहत देता है।

8. डेड स्किन हटाता है

[caption id="attachment_893248" align="alignnone" width="777"]publive-image डेड स्किन हटाता है[/caption]

यह नैचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन हटाकर नई कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करता है।

9. स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करता है

[caption id="attachment_893250" align="alignnone" width="767"]publive-image स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करता है[/caption]

गर्भावस्था या वज़न बढ़ने से बने स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में कारगर है।

10. ड्राई स्किन को पोषण देता है

[caption id="attachment_893251" align="alignnone" width="776"]publive-image ड्राई स्किन को पोषण देता है[/caption]

एलोवेरा जेल त्वचा में नमी बनाए रखता है और ड्राई स्किन को स्मूद बनाता है।

ये भी पढ़ें : Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, 5 फ्लाइट डायवर्ट

benefits of aloe vera gel एलोवेरा जेल फायदे Aloe vera Gel Benefits Aloe vera for skin एलोवेरा जेल से स्किन ग्लो Aloe vera gel for acne aloe vera for wrinkles aloe vera gel uses एलोवेरा जेल से सनबर्न राहत एलोवेरा जेल से पिंपल्स दूर natural skin care with aloe vera
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें