Advertisment

Allu Arjun Wishes: नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने लुटाया प्यार, पोस्ट कर दी भाई रामचरण को बधाई

author-image
Bansal News
Allu Arjun Wishes: नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने लुटाया प्यार, पोस्ट कर दी भाई रामचरण को बधाई

नई दिल्ली। Allu Arjun Wishes जैसा कि, साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा (Ramcharan Teja) के घर 11 साल बाद खुशियां गूंजी है वहीं पर पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ उन्होंने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है। इस खुशी के मौके पर चचेरे भाई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पोस्ट कर कपल को नए सदस्य के लिए बधाई दी है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर दी बधाई

यहां पर इस मौके पर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक्टर रामचरण तेजा को बधाई दी है उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी बेटी के जन्म पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "सोने की तरह प्योर दिल रखने वाले मेरे भाई रामचरण और मेरी सबसे प्यारी उपासना को इस खास आगमन के लिए बहुत-बहुत बधाई। गर्वित दादा चिरंजीवी और दादी सुरेखा गारू के लिए बेहद ही खुश हूं"।

रामचरण से दो साल बड़े है अल्लू अर्जुन

आपको बताते चले, अल्लू अर्जुन और रामचरण तेजा एक-दूसरे के चचेरे भाई है उम्र में अल्लू रामचरण से दो साल बड़े हैं। रिश्ते में रामचरण और उपासना की बेटी अल्लू अर्जुन की भतीजी लगती हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा की शादी चिरंजीवी से हुई है। ऐसे में वह अल्लू अर्जुन के रिश्ते में फूफा हैं। बता दें कि, एक्टर रामचरण के घर 11 साल बाद बच्चे की खुशियां गूंजी है।

Advertisment

allu arjun ram charan hopsital visit chiranjeevi ram charan upasana baby jr ntr ram charan baby twee ram charan baby news samantha ruth prabhu ram charan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें