Advertisment

Allipoolavennela Song: ए. आर. रहमान द्वारा रचित विशेष गीत जारी, इस त्योहार पर आधारित है गाना

Allipoolavennela Song: ए. आर. रहमान द्वारा रचित विशेष गीत जारी, इस त्योहार पर आधारित है गाना Allipoolavennela Song: A. R. Rahman Special song composed by released, the song is based on this festival

author-image
Bansal News
Allipoolavennela Song: ए. आर. रहमान द्वारा रचित विशेष गीत जारी, इस त्योहार पर आधारित है गाना

हैदराबाद। तेलंगाना के परंपरागत त्योहार बाथुकम्मा (फूल उत्सव) की पूर्व संध्या पर टीआरएस की विधान परिषद् सदस्य के कविता और फिल्मकार गौतम वासुदेव ने यहां मंगलवार को विशेष बाथुकम्मा गीत ‘अल्लीपूलावेन्नेला’ जारी किया, जिसे संगीतकार ए. आर. रहमान ने तैयार किया है।

Advertisment

कविता के कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गीत को तेलंगाना के जिलों में फिल्माया गया है और कविता के संगठन ‘तेलंगाना जागृति’ ने इसका निर्माण किया है। तेलंगाना में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए यह संगठन काम करता है। गीत को मित्तापल्ली सुरेंदर ने लिखा है और उतरा उन्नीकृष्णन ने इसे स्वर दिया है, जबकि नृत्य निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बृंदा का है। बाथुकम्मा त्योहार तेलंगाना का अभिन्न हिस्सा है और पूरी दुनिया में यह राज्य के लोगों की सांस्कृतिक पहचान है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, नौ दिवसीय त्योहार छह अक्टूबर से तेलंगाना और पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘जीवन का उत्सव। एकजुटता का पर्व। तेलंगाना जागृति के साथ मिलकर अल्लीपूलावेन्नेला के माध्यम से आपके समक्ष बाथुकम्मा की सुंदरता की एक झलक पेश कर रहा हूं।’’

Advertisment

A. R. Rahman Allipoola Vennela AR Rahman Bathukamma song 2021 bathukamma song 2021 batukamma festival 2021 gautham vasudev menon telangana batukamma TRS MLC Kavitha launches Bathukamma Song అల్లిపూల వెన్నెల ఏఆర్ రెహమాన్ బతుకమ్మ పాట 2021 గౌతం వాసుదేవ్ మీనన్ టీఆర్ఎస్ ఎమ్మెల్సీ కవిత బతుకమ్మ పాట 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें