Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: BSP-GGP में गठबंधन, प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

सांसद रामजी गौतम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम के साथ मिलकर जॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस करके गठबंधन की बात कही।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: BSP-GGP में गठबंधन, प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

रायपुर। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के केंद्रीय कोआर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम के साथ मिलकर जॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस करके गठबंधन की बात कही।

Advertisment

दोनों ही पार्टियां मिलकर लड़ेगीं चुनाव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आज बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में गठबंधन हो गया है। दोनों ही पार्टियां अब मिलकर चुनाव लड़ेगीं। इसके साथ ही आज दोनों ही पार्टियों के बीच हुई बैठक में सीटों का बटबारी भी हो गया है।

सीटों की भी हुआ बंटवारा

दोनों दलों ने आपसी सहमति से प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बसपा और गोंडवाना के नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा है कि बसपा 53 और गोंगपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगीं। बताया गया है कि दोनों ही पार्टियां महिलाओं को टिकट देने में प्राथमिकता देगीं।

छत्तीसगढ़ में बनेगी आप की सरकार',पंजाब विधायक अमोलक सिंह का बयान

कांकेर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी जमीन मजबूत करना शुरू कर दिया है। पार्टी के पंजाब में विधायक अमोलक सिंह पखांजूर पहुंचे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी थे। इस दौरान कई युवाओं ने पार्टी का दामन थामा।

Advertisment

'सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव'

बांदे के दुर्ग मैदान में विधायक अमोलक सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव से पहले अपना एजेंडा लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

publive-image

'इस बार केजरीवाल पर जनता को भरोसा'

इस दौरान उन्होंने केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा, साथ ही छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। कांग्रेस  और बीजेपी से राज्य की जनता ऊब चुकी है। इस बार लोग केजरीवाल पर भरोसा करेंगे और छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की सरकार बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:

PM Modi Rojgar Mela: चयनित युवाओं को इस दिन 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे PM मोदी, जानें पूरी खबर

Advertisment

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का Yellow Alert, 28-29 सितंबर को एक और सिस्टम होगा सक्रिय!

Bank Holidays October 2023: दीपावली पर न अटक जाए लेन-देन, अक्टूबर में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें प्लानिंग

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में थमा बारिश का दौर, तापमान बढ़ने के आसार, इन जिलों में अब भी कम वर्षा

Advertisment

Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बसपा छत्तीसगढ़, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़, अमोलक सिंह, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, BSP Chhattisgarh, Aam Aadmi Party Chhattisgarh, Amolak Singh

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Aam Aadmi Party Chhattisgarh आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ Amolak Singh BSP Chhattisgarh अमोलक सिंह बसपा छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें