Advertisment

MP NEWS : सोयाबीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप, भड़के पूर्व CM KamalNath, CM Mohan से कर दी ये मांग!

author-image
Bansal news
MP NEWS : सोयाबीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप, भड़के पूर्व CM KamalNath, CM Mohan से कर दी ये मांग!

सोयाबीन खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप, भड़के पूर्व CM KamalNath, CM Mohan से कर दी ये मांग!

Advertisment

प्रदेश में पहली बार एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी हो रही है... किसानों से सोयाबीन खरीदने के लिए शासन ने वेयर हाउस पर सर्वेयर तैनात किए हैं.. जिनका काम सोयाबीन की गुणवत्ता का आंकलन करना है... लेकिन ये ही सर्वेयर किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं... सर्वेयर, किसानों को सोयाबीन की गुणवत्ता खराब बताकर उनसे प्रति बोरा 400 रूपए तक की उगाही कर रहे हैं... भोपाल में ही ऐसे कई मामले सामने आए थे... अब इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एमपी सरकार से सवाल पूछा है... कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- प्रदेश के सोयाबीन किसान एक बार फिर से भ्रष्टाचार का शिकार बन रहे हैं। सोयाबीन की सरकारी ख़रीद में हर बोरे पर 400 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप अत्यंत गंभीर हैं। इसी भ्रष्टाचार का नतीजा है कि प्रदेश में तय सीमा से आधा सोयाबीन ही MSP पर ख़रीदा जा सका है। मध्य प्रदेश के किसान के दर्द को इसी बात से समझा जा सकता है कि कभी तो उसे सही समय पर खाद नहीं मिलता, उसके बाद नक़ली बीज उसे परेशान करते हैं और जब फ़सल बेचने की बारी आती है तो रिश्वतख़ोरी और भ्रष्टाचार से उसकी मेहनत की कमाई पर डाका डाला जाता है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि पूरे प्रदेश में MSP पर सोयाबीन की ख़रीद व्यवस्था की विस्तृत जाँच कराएं और किसानों का सोयाबीन सही क़ीमत पर बिना भ्रष्टाचार के बेचना सुनिश्चित कराएं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें