हाइलाइट्स
-
गंभीर पर पाक क्रिकेटर तनवीर अहमद ने लगाया आरोप
-
कहा-वीवीएस लक्ष्मण का हक छीना
-
गंभीर सिफारश से बने इंडिया के कोच
Gautam Gambhir India Coach: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से उनके समर्थक तो खुश हैं, लेकिन उन्हें नापसंद करने वालों की भी कमी नहीं है।
गंभीर इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
मगर इस सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सांठगांठ और राजनीति करके हेड कोच पद हासिल किया है।
तनवीर कहते हैं कि गंभीर से ज्यादा वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच पद मिलने के हकदार थे।
VVS Laxman ko indian team ka head caoch hona chahiye tha kyun k woh india B k sath kafi time say head coach kam kar raha ha lagta ha Gautham Gambhir parchi par aya ha
— Tanveer Says (@ImTanveerA) July 22, 2024
लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच होना चाहिए था
पाक क्रिकेटर तनवीर ने X के माध्यम से लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच होना चाहिए था क्योंकि वो काफी टाइम से इंडिया बी के साथ कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं।
ऐसा लगता है जैसे गंभीर ‘पर्ची’ पर आया है।” भारत में पर्ची का अर्थ किसी ‘रसीद’ से समझा जाता है,
लेकिन पाकिस्तान में ‘पर्ची’ का मतलब फर्जी तरीके से या किसी कनेक्शन के दम पर कोई काम करवाना होता है।
इसलिए आसान भाषा में समझें तो तनवीर का आरोप है कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के हकदार नहीं हैं और उन्होंने सांठगांठ के दम पर यह पद हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: MP Hockey: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की हॉकी अकेडमी में ट्रेनिंग लेंगी ग्वालियर की 7 विमेंस प्लेयर, पहली बार सिलेक्शन
ये भी पढ़ें: श्रीलंका रवाना होने से पहले गौतम गंभीर बोले: रोहित और विराट वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं बशर्ते, फिटनेस बनाए रखें
तनवीर का दावा कितना सच?
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का एक दावा जरूर सच है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण इंडिया बी टीम के साथ काफी समय से जुड़े रहे हैं।
वो तब टीम के कोच थे जब पिछले साल भारत ने एशिया कप में गोल्ड मेडल जीता थ।
वहीं हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे दौरे पर भी लक्ष्मण ने टीम इंडिया के अंतरिम कोच का रोल अदा किया था। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था।