Advertisment

Allahabad University PhD Admission 2025: पहली बार UGC NET स्कोर के आधार पर होगा प्रवेश, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन

Allahabad University PhD Admission 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल पहली बार प्रवेश में उम्मीदवारों का चयन UGC NET स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

author-image
Shaurya Verma
Allahabad University PhD Admission 2025 UGC NET application date 22 october hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • AU PhD Admission 2025 में पहली बार UGC NET स्कोर आधार
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025
  • कुल 873 सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश होगा
Advertisment

Allahabad University PhD Admission 2025:  इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) ने पीएचडी (PhD Admission 2025) कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार विशेष बात यह है कि पीएचडी प्रवेश में पहली बार उम्मीदवारों का चयन UGC NET स्कोर (UGC NET Score) के आधार पर किया जाएगा। इससे पहले विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए CRET परीक्षा (CRET Exam) आयोजित की जाती थी।

PhD Admission 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 25 सितंबर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन 2025-26 को लेकर विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

PhD Seats और Subjects

इस साल पीएचडी एडमिशन 2025 में कुल 43 विषयों में 873 सीटों पर दाखिले होंगे। इनमें से 534 सीटें मुख्य कैंपस में और बाकी 339 सीटें कॉलेजों में उपलब्ध होंगी।

Advertisment

Allahabad University PhD 2025: आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.inपर जाएं।

होम पेज पर दिए गए News & Announcements सेक्शन में क्लिक करें।

यहां PhD Admission 2025-26 Notification लिंक पर क्लिक करें।

निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।

PhD Admission 2025 Application Fee

जनरल, ओबीसी और EWS श्रेणी: ₹600

एससी, एसटी और दिव्यांग छात्र: ₹300

PhD Admission 2025 Selection Process

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट तैयार करने के लिए कुल 120 नंबर निर्धारित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

UGC NET Score: 70 अंक

शैक्षणिक प्रदर्शन (Academic Performance): 20 अंक

Research Aptitude Test: 30 अंक

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा जारी पीएचडी एडमिशन नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

पहले कैसे होता था प्रवेश?

पहले CRET Exam (Combined Research Entrance Test) के माध्यम से ही उम्मीदवारों को पीएचडी में दाखिला मिलता था। नेट/जेआरएफ योग्य उम्मीदवारों को CRET लेवल-1 और लेवल-2 दोनों पास करनी होती थी। केवल सफल कैंडिडेट ही पीएचडी कोर्स में प्रवेश पा सकते थे।

Advertisment

कुल मिलाकर, इस बार Allahabad University PhD Admission 2025 में प्रवेश प्रक्रिया अधिक सरल और पारदर्शी हो गई है, क्योंकि UGC NET स्कोर पर आधारित मेरिट के जरिए ही उम्मीदवारों का चयन होगा।

SBI Clerk Expected Cut Off 2025: SBI क्लर्क परीक्षा 27 सितंबर तक चलेगी, जानें state wise expected कट-ऑफ 

sbi-clerk-2025-expected-cut-off-state-wise-category-wise hindi news zxc

SBI Clerk 2025 का प्रीलिम्स परीक्षा सिलसिला 20 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर को समाप्त होगा। इस परीक्षा के माध्यम से 6589 जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) की भर्ती की जाएगी।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Allahabad University PhD Admission 2025: AU PhD Admission UGC NET Score PhD Seats 2025 CRET Exam PhD Application Form PhD Selection Process Allahabad University PhD Notification AU PhD Apply Online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें