/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/allahabad-high-court-computer-teacher-recruitment-b-ed-mandatory-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में गैर बीएड पर रोक
- हाईकोर्ट ने बीएड को अनिवार्य योग्यता बताया
- भर्ती प्रक्रिया जारी, नियुक्ति पर लगी रोक
UP Teacher Recruitment 2025: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2025 (Assistant Teacher Recruitment 2025) में गैर बीएड (Non-B.Ed) डिग्रीधारकों को करारा झटका दिया है। अदालत ने साफ कर दिया है कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में बीएड की डिग्री अनिवार्य है। इसी के साथ, कोर्ट ने गैर बीएड धारकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी।
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति अरुण कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश जौनपुर निवासी प्रवीन मिश्रा और अन्य की याचिका पर दिया। याचिका में वर्ष 2024 में बने छठे संशोधन नियम और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2025 में निकाली गई सहायक अध्यापक भर्ती विज्ञप्ति को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने बीएड को केवल वांछनीय योग्यता बताकर नियमों को बदलने की कोशिश की, जबकि NCTE Notification के अनुसार बीएड अनिवार्य है।
कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में योग्यता विवाद
| मापदंड | सरकार का संशोधन | NCTE की अधिसूचना | कोर्ट का फैसला |
|---|---|---|---|
| बीएड की स्थिति | वरीयता (वांछनीय) | अनिवार्य योग्यता | अनिवार्य |
| संशोधन का तर्क | योग्य उम्मीदवारों की कमी | शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित | NCTE अधिसूचना बाध्यकारी |
| भर्ती प्रक्रिया | जारी रहेगी | - | जारी रहेगी |
याचियों की दलील
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कहा कि NCTE की 12 नवम्बर 2014 की अधिसूचना के अनुसार, माध्यमिक स्तर के सभी अध्यापक पदों पर बीएड न्यूनतम योग्यता है। ऐसे में राज्य सरकार इसे बदलने का अधिकार नहीं रखती।
सरकार का तर्क
राज्य सरकार ने दलील दी कि 2018 की भर्ती में बीएड योग्य उम्मीदवारों की कमी के कारण बड़ी संख्या में पद खाली रह गए थे। इसी वजह से संशोधन कर अधिक अभ्यर्थियों को मौका देने का प्रयास किया गया।
अदालत का जवाब
कोर्ट ने सरकार की इस दलील को मानने से इन्कार कर दिया और कहा कि योग्यता में छूट देना शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता है। NCTE की अधिसूचना बाध्यकारी है और इसमें ढील देना कानून के खिलाफ है।
अगली सुनवाई की तारीख
अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर 2025 को निर्धारित की है। तब तक भर्ती प्रक्रिया तो जारी रहेगी, लेकिन गैर बीएड धारकों की नियुक्ति पर रोक बनी रहेगी।
एक नजर में
Allahabad High Court News के इस आदेश ने साफ कर दिया है कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती 2025 में सिर्फ बीएड धारक ही नियुक्ति के पात्र होंगे। इस फैसले से गैर बीएड उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है, वहीं बीएड अभ्यर्थियों के लिए यह राहत की खबर है।
IB JIO Bharti 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IB-JIO-Recruitment-2025-last-date-registration-14-september-394-post-hindi-news-zxc--1140x641.webp)
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO) ग्रेड-II/टेक्निकल के 394 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें