/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Allahabad-High-Court-Bar-Association-election-2025-result-rakesh-pandey-president-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- HCBA अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय ने दर्ज की जीत
- महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा को मिला जनसमर्थन
- कुल 28 पदों के लिए हुआ मतदान, 201 उम्मीदवार मैदान में
Allahabad HCBA Chunav Result: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) चुनाव 2025-26 (HCBA Election 2025 Result) के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। कुल 28 पदों के लिए 23 जुलाई को मतदान कराया गया था, जिसके बाद तीन दिनों तक चली मतगणना में प्रमुख पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। अध्यक्ष पद पर राकेश पांडेय उर्फ 'बबुआ' ने 2121 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने 2885 वोटों के साथ जीत हासिल की।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Allahabad-High-Court-Bar-Association-election-2025-result-rakesh-pandey-president-zxc-2.webp)
HCBA अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर
[caption id="" align="alignnone" width="739"] राकेश पांडेय बनें इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष[/caption]
इस साल अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें राकेश पांडेय ने कड़ी टक्कर के बीच 2121 वोटों से जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. चंद्र प्रकाश उपाध्याय को 1928 मत मिले, जबकि अशोक कुमार सिंह को 1734 वोटों के साथ तीसरा स्थान मिला।
अन्य उम्मीदवारों में वीर सिंह (1003 वोट), प्रभा शंकर मिश्रा (522), अमित कुमार (316), और एसी तिवारी (223 वोट) रहे। 25 वोटों को अवैध घोषित किया गया जबकि 18 मतपत्र रिक्त पाए गए।
महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की शानदार जीत
[caption id="attachment_867763" align="alignnone" width="786"]
महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की शानदार जीत[/caption]
महासचिव पद के लिए 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इसमें अखिलेश कुमार शर्मा ने 2885 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव (1948 वोट) को हराया। संतोष कुमार मिश्रा को 1149, धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 851, शशि प्रकाश सिंह को 649, जमील अहमद आजमी को 329 और उदय शंकर तिवारी को 317 वोट मिले। 21 वोट अवैध और 37 वोट रिक्त घोषित किए गए।
वोटों की गिनती जारी, जल्द आएंगे अन्य नतीजे
HCBA चुनाव की मतगणना प्रयागराज स्थित नारायण मिश्र हॉल में चल रही है, जहां वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (प्रशासन), और संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) समेत अन्य पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह 392 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर बैरिस्टर सिंह को 534 वोट मिले हैं।
संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद पर शशि कुमार द्विवेदी 493 वोटों के साथ सबसे आगे हैं।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, वशिष्ठ तिवारी, अनिल भूषण और महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा की गई।
कुल 201 प्रत्याशी और 28 पदों के लिए हुआ चुनाव
HCBA चुनाव 2025-26 में कुल 201 प्रत्याशी मैदान में थे। जिन 28 पदों पर मतदान हुआ, उनमें शामिल हैं:
अध्यक्ष (1 पद)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1 पद)
उपाध्यक्ष (5 पद)
महासचिव (1 पद)
कोषाध्यक्ष (1 पद)
संयुक्त सचिव (4 पद)
गवर्निंग काउंसिल सदस्य (15 पद)
पिछले साल के विजेताओं की तुलना
पिछले वर्ष 2024-25 में अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी ने 3048 वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने 1959 मतों के साथ बाजी मारी थी। इस बार मतदाताओं की भागीदारी और प्रतिस्पर्धा दोनों में बढ़ोतरी देखी गई।
Akhilesh Yadav on Operation Sindoor: आखिर क्या वहज थी कि युद्ध विराम करना पड़ा, सरकार बताए भारत क्षेत्रफल कितना कम हुआ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/SSImdcay-image-889x559-17-750x472.webp)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा। उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि देश का कुल क्षेत्रफल कितना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें