/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/lucknow-bench-allahabad-high-court.jpg)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी पिछले एक पखवाड़े से जारी वकीलों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त करने का फैसला किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय सर्वसम्मति से वापस ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि हड़ताल वापस लिए जाने के साथ ही वकीलों ने न्यायिक कार्य करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाना शुरू कर दिया है। राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल) ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के साथ वार्ता के बाद राज्यभर में वकीलों की हड़ताल वापस लेने की देर रात घोषणा की थी।
प्रदेश की जनपद अदालतों और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार से न्यायिक कार्य बहाल हो गया। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के अगले दिन यानी 30 अगस्त से इलाहाबाद उच्च न्यायालय और प्रदेश की जनपद अदालतों के अधिवक्ता हड़ताल पर थे।
ये भी पढ़ें:
Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर
Congress: ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस, इस तारीख को होना है मतदान
रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें