/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/School-Closed-Breaking-1.jpg)
School Closed : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। शनिवार ,रविवार और सोमवार को अवकाश घोषित किए जाने के साथ ही निजी और शासकीय स्कूल में छुट्टी रहेगी। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा।
2 दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूलों में अवकाश
दरअसल उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण कई रूटों पर यातायात में फेरबदल किया गया है। वही शहर के 2 दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूलों में शनिवार से सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया। उनमें वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली रोड, अंसल शहीद पथ और हजरतगंज के शासकीय और निजी स्कूलों में प्रबंधकों द्वारा छुट्टी की घोषणा की गई है।
प्रशासन द्वारा निर्देश जारी
24 से अधिक निजी और शासकीय स्कूलों को बंद रखा गया। जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें कहा गया था कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कारण शहर में यातायात पर दबाव रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण स्कूलों के प्रबंधकों ने शनिवार को भी अवकाश घोषित किया है। जिन स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं। उनमें एसकेडी, एलपीएस, सीएमएस, कानपुर रोड के अलावा हजरतगंज के मिशनरी स्कूल भी शामिल है।मामले में उत्तरप्रदेश डीआईओएस राकेश कुमार पांडे द्वारा इन्वेस्टर समिट के रूट में पड़ने वाले स्कूलों से स्कूलों को बंद रखने का आग्रह किया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें