IND VS AUS TEST: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत होने में बहुत कम दिन बचे है। ऐसे में भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। प्रैक्टिस सेशन में चोट से उबरे रविंद्र जडेजा, विराट कोहली से लेकर पुजारा आदि कई ने हिस्सा लिया। सेशन के दौरान खास तौर पर लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे जडेजा अच्छे लय में दिखे।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय टीम के नेट सेशन की तस्वीरें शेयर की है। नेट सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखे, जबकि कोहली और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने भी नेट सेशन का लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर जडेजा और गिल ने भी जमकर पसीना बहाया है।
And the practice continues….#INDvAUS https://t.co/qwRUSxcLBY pic.twitter.com/5mECrOjWiG
— BCCI (@BCCI) February 3, 2023
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी कड़ा अभ्यास कर रहे है क्योंकि उनका मुकाबला टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया से होना है। जिनके पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन अटैक में लियोन और मिशेल स्वेपसन है, जो भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते है। बता दें कि भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। बॉर्डर गावस्कर ट्ऱाफी के तहत खेले जाने वाले 4 टेस्ट मैचों मे से पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। अंत में बताते चलें कि भारत 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का वर्तमान धारक है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।