CG Private Schools Closed: छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 14 सितंबर यानि आज छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल बंद रहे। दरअसल, आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इन्ही मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आंदोलन किया जा रहा हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को आंदोलन की तैयारी में भी है।
आरटीई का 250 करोड़ रूपये विभाग ने रोका
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बताया है कि निजी स्कूलों का तकरीबन आरटीई का 250 करोड़ रूपये स्कूल शिक्षा विभाग ने रोक रखा है। जो अब तक जारी नहीं किया गया है। जिससे निजी स्कूल संचालकों को स्कूल चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन हड़ताल कर रहा है।
8 सूत्रीय मांग की गई है
1. पिछले 12 वर्षों से आर.टी.ई. की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है , इसी वर्ष से वृद्धि की जाय।
2. बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष किया जाना चाहिए।
3. निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए।
4. आर.टी.ई. की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि को अविलंभ स्कूलों के खाते में हस्तांतरित किया जाए।
5. निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफ़एमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए।
6. गणवेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर ₹2000 की जाए।
7. निजी विद्यालय में अध्ययनरत sc/st/obc वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक एवम पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए।
8. निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाये,जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को किया जाता है।
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ में आज बंद रहे सभी प्राइवेट स्कूल, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल, CG Private Schools Closed, Private Schools Closed, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, All private schools remained closed in Chhattisgarh today, Chhattisgarh private schools, सीजी निजी स्कूल बंद, निजी स्कूल बंद, Chhattisgarh Private School Association, Private School Association