/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nursing.jpg)
रायपुर: देशभर सहित छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते अब राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इसी स्थिति को देखते हुए नर्सिंग पाठ्यक्रमों की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
इस संबंध में पं.दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नर्सिंग के स्टूडेंट्स की सेवाएं कोरोना के मरीजों के इलाज और प्रबंधन में लगाने का आदेश जारी किया है।
10 अप्रैल को जारी हुआ आदेश
आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश हिशिकर ने 10 अप्रैल को जारी शासनादेश का चिकित्सा शिक्षा संचालक के पत्र का हवाला देते हुए विद्यार्थियों के लिये सूचना जारी की है। इसके मुताबिक MSC नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और BSC नर्सिंग की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की जाती हैं। इन तीनों पाठ्यक्रमों के विभिन्न वर्षों की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होनी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us