Advertisment

IPL 2023: जडेजा और चेन्नई के बीच सब ठीक नहीं? जडेजा के इस ट्वीट ने मचाई खलबली

जहां कुछ समय पहले भी जडेजा और सीएसके मैनेजेमेंट के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, बाद में...........

author-image
Bansal News
IPL 2023: जडेजा और चेन्नई के बीच सब ठीक नहीं? जडेजा के इस ट्वीट ने मचाई खलबली

IPL 2023: जहां कुछ समय पहले भी जडेजा और सीएसके मैनेजेमेंट के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि, बाद में जानकारी सामने आई थी कि विवाद को सुलझा लिया गया। वहीं, बीते शनिवार को दिल्ली के खिलाफ फिल्डिंग के दौरान धोनी रवींद्र जडेजा के साथ अपना आपा खो बैठे। वह मैच के बाद भी जडेजा को समझाते नजर आए।

Advertisment

यह भी पढ़ें... IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ्स में तीन टीमों ने किया क्वालिफाई, जानिए किस टीम को मिल सकता है टिकट

दिल्ली के खिलाफ 77 रनों की जीत के बाद जहां चेन्नई के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। वहीं दूसरी ओर धोनी को जडेजा के साथ काफी देर तक बातचीत करते देखा गया। पूरे मैच के दौरान, विकेटकीपर-बल्लेबाज जडेजा से नाराज दिखाई दिए, जिसका असर मैच के बाद भी दिखा। यह स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से धोनी ने आपा खोया, लेकिन यह साफ है कि आमतौर पर शांत रहने वाले कप्तान धोनी नाराज थे।

Advertisment

धोनी और जडेजा के बीच अनबन को और हवा तब मिली, जब जडेजा ने हैरान कर देने वाला ट्वीट कर दिया । जडेजा ने लिखा- कर्म का फल जरूर मिलेगा। चाहे अभी मिल जाए या फिर कुछ समय बाद मिले।

इस ट्वीट के बाद खलबली मच गई है। माना जा रहा है कि एक बार फिर जडेजा और सीएसके मैनेजमेंट के बीच तनातनी शुरू हो गई है। खैर, दोनों के विवाद की खबरों को बंसल न्यूज पुष्टि नहीं करता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  Vande Bharat Express: नॉर्थ ईस्ट को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइमिंग

वहीं बताते चलें कि दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ ही सीएसके प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। अब क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के आमना-सामना होगा।

CSK ms dhoni JADEJA Ravindra Jadeja IPL 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें