/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/All-India-Postal-Hockey-Update-2.webp)
All India Postal Hockey Update: मेजबान मध्यप्रदेश ने एक बार फिर ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट (All India Postal Hockey Tournament) जीत लिया। भोपाल में शुक्रवार, 6 दिसंबर को खेले गए टूर्नामेंट के 36वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को 5-1 से हराया। मध्यप्रदेश इससे पहले 2019 में केरल में चैंपियन बना था। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्म्द उमर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार से नवाजा गया।
टूर्नामेंट में अजेय रहा मध्यप्रदेश सर्किल
मध्यप्रदेश ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताबी जीत दर्ज कि है। नये चैंपियन एमपी के लिए खास बात यह रही है कि उसने टूर्नामेंट में जीत का आगाज तमिलनाडु को हराकर किया था और फाइनल में भी तमिलनाडु को 5-1 से परास्त किया। एमपी टीम ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वि टीमों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की।
मोहम्मद उमर ने दागे सबसे ज्यादा गोल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mohammed-Omar-1-1.webp)
मध्यप्रदेश टीम के तेज तर्रार फारवर्ड मोहम्मद उमर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 गोल दागे। उमर ने ओडिशा के खिलाफ सर्वाधिक 5 गोल किए। उमर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' से नवाजा गया।
शाहनवाज खान मैन ऑफ द फाइनल मैच
भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की ओर से मोहम्मद उमर ने 18वें और 46वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि कप्तान मोहसिन हसन ने पहले मिनट में, आफताब खान ने 7वें और असद कमाल ने 59वें मिनट में एक-एक गोल किया। वहीं तमिलनाडु के लिए एक मात्र गोल एस सुदर्शन ने 48वें मिनट में किया। फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश टीम के डिफेंडर मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद साहिर, मुमताज उद्दीन, साहिल, इजहार ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार शाहनवाज खान को दिया गया।
हार्डलाइन मैच में कर्नाटक ने ओडिशा को हराया
तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में कर्नाटक ने ओडिशा को 5-1 से परास्त किया। टूर्नामेंट कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। कर्नाटक पिछले बार की रनरअप टीम थी।
विवेक सागर और CPMG विनीत माथुर ने किया पुरस्कार वितरण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vivek-sagar-mP.webp)
टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद और मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (CPMG) विनीत कुमार ने किया।
टूर्नामेंट में MP टीम का रिकॉर्ड शानदार
अखिल भारतीय पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश सर्किल टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।एमपी टीम पिछले पांच साल में दो बार चैंपियन रही है, इसके अलावा पांच साल से टॉप थ्री टीमों में स्थान बनाए रखा है। टीम के सीनियर खिलाड़ी असद कमाल ने बताया कि एमपी टीम ने 1998-99 से लेकर 2013 तक करीब 10 बार चैंपियन रही है।
चैंपियन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (CPMG MP Circle Bhopal ) मध्यप्रदेश टीम
[caption id="attachment_711856" align="alignnone" width="935"]
चैंपियन बनी मध्यप्रदेश सर्किल टीम खिताब के साथ।[/caption]
टीएच कुरैशी (गोलकीपर), मुमताज उद्दीन, साहिल, असद कमाल, मोहसीन हसन (कप्तान), मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उमर, अंसार उद्दीन, आफताब उद्दीन, शाहनवाज हुसैन, मोहम्मद साहिर, आफताब खान, सादिक नूर, इजहार कुरैशी, मोहन उल हक, सिराज उलक हक। कोच: सयैद फैजल अली, मैनेजर: मुजीब उल गनी।
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी तय: उदयपुर में इस दिन होगी स्टार शटलर की मैरिज, जानें कौन है दूल्हा
रनरअप तमिलनाडु टीम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tamilnadu-circle.webp)
एस राजा, एस.रियाज मोहम्मद, के. थिराविदामनी, ए. जॉय प्रकाश, आर.रिरम कुमार, एस. सुदर्शन, एस.मार्कंडेन, आर. डेलबन, एन. नवीन कुमार, ए. प्रकाश, वी बरानी राजा, ए.अल्बर्ट जॉन, सेंथिल के. रामू, जे. दिनेश कुमार, एस.नांथा कुमार, ए. हरिकृष्णन। मैनेजर: एस. मुजीबुर रहमान।
ये भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें