/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/All-India-Postal-Hockey-update-4-December-2024-Madhya-Pradesh-Karnataka-udisa-Tamilnadu.webp)
All India Postal Hockey: भोपाल में चल रही 36वीं ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट (All India Postal Hockey Tournament) के तीसरे दिन, बुधवार को मेजबान मध्यप्रदेश ने पंजाब को और कर्नाटक ने उड़ीसा को हराकर पूल में टॉप किया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। पहले मैच में मध्यप्रदेश और उड़ीसा आमने-सामने होंगे। दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक और तमिलनाडु की टक्कर होगी।
MP ने पंजाब को 4-1 से हराया, इजहार मैन ऑफ द मैच
मध्यप्रदेश की टीम टूर्नामेंट में सबसे मजबूत दिखाई दे रही है। उसने अब तक अपने पूल के सभी मुकाबले जीतकर टॉप पोजिशन हासिल की है। बुधवार को लीग के दूसरे मैच में मध्यप्रदेश ने पंजाब को 4-1 से हराया। इस जीत में कप्तान मोहम्मद उमर ने दो, असद कमाल और इजहार कुरैशी ने एक-एक गोल किया। टीम के कप्तान और डिफेंडर मोहसिन खान और मोहम्मद जुबेर ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पंजाब की ओर से 50वें मिनट में संजीव कुमार ने गोल दागकर हार के अंतर को कम किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच इजहार कुरैशी को दिया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/All-India-Postal-Hockey-update-4-December-2024-300x187.webp)
कर्नाटक में ओडिशा को हराया
पूल-B में अब अंतिम लीग मैच ओडिशा और कर्नाटक के बीच बुधवार को खेला गया। मुकाबला एकतरफा रहा। जिसमें कर्नाटक में उड़ीसा को 7-1 से हराया दिया। इस मैच में कर्नाटक के लिए विनायक विजार्ड ने हैट्रिक जमाई। विनायक ने 14वें, 23वें और 24वें मिनट में लगातार 3 गोल किए। रमेश एचटी ने 8वें और 29वें मिनट में 2 गोल किए। टीम की ओर से दो अन्य गोल एमके नागराज और शिव कुमार की स्टिक से आए। उड़ीसा के लिए दिलीप टोप्पो ने 48वें मिनट में गोल दागा। कर्नाटक के विनायक को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
[caption id="attachment_710696" align="alignnone" width="475"]
हैट्रिक लगाने वाले विनायक विजार्ड[/caption]
लीग मुकाबलों के रिजल्ट
पहला दिन (2 दिसंबर)
एमपी Vs तमिलनाडु - 5-2
कर्नाटक Vs महाराष्ट्र - 5-3
दूसरा दिन (3 दिसंबर)
ओडिशा Vs महाराष्ट्र - 6-3
तमिलनाडु Vs पंजाब - 7-0
तीसरा दिन (4 दिसंबर)
ओडिशा Vs कर्नाटक - 1-7
मध्यप्रदेश Vs पंजाब - 4-1
सेमीफाइनल मुकाबले आज
चौथा दिन (5 दिसंबर)
पहला सेमीफाइनल - मध्यप्रदेश Vs ओडिशा (11 बजे से)
दूसरा सेमीफाइनल - कर्नाटक Vs ओडिशा (12:30 बजे से)
पांचवां दिन (6 दिसंबर)
हार्डलाइन मैच - फर्स्ट सेमीफाइनल रनर Vs सेकंड सेमीफाइनल रनर - सुबह 12 बजे से
फाइनल मैच - फर्स्ट सेमीफाइनल विनर Vs सेकंड सेमीफाइनल विनर - दोपहर 2 बजे से
ये खबर भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें