Advertisment

All India Postal Hockey: महाराष्ट्र दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर, तमिलनाडु ने पंजाब को रौंदा, MP का अगला मैच आज

All India Postal Hockey Update: महाराष्ट्र दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर, तमिलनाडु ने पंजाब को रौंदा, भोपाल में चल रहा डाक हॉकी टूर्नामेंट, एमपी टीम का अगले मैच 4 दिसंबर को पंजाब से

author-image
BP Shrivastava
All India Postal Hockey Update

All India Postal Hockey: भोपाल में चल रही 36वीं ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट (All India Postal Hockey Tournament) के दूसरे दिन, मंगलवार को महाराष्ट्र लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। महाराष्ट्र को आज ओडिसा ने परास्त किया। वहीं एक अन्य मैच में डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु ने पंजाब को 7-0 से रौंद दिया।

Advertisment

ओडिशा ने महाराष्ट्र को 6-3 से हराया

मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में टूर्नामेंट महाराष्ट्र और ओडिशा के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। इस मुकाबले में ओडिशा ने महाराष्ट्र को 6-3 से हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही महाराष्ट्र को अपने पहले मैच में कर्नाटक से पराजय मिली थी। इस मैच में सबसे ज्यादा चार गोल दागने वाले कप्तान दिलीप टोप्पो को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। दिलीप ने 28वें, 38वें, 55वें और 56वें मिनट में गोल दागे, जबकि बिनय प्रकाश बाक्सला ने 23वें और डेविड डुंग डुंग ने 53वें मिनट में गोल किया।

रोमांचक होगा ओडिशा vs कनार्टक मुकाबला

पूल-बी में अब अंतिम लीग मैच ओडिशा और कर्नाटक के बीच बुधवार को होगा। इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है। इस मैच में जो टीम जीतेगी वह पूल टॉपर बनेगी। हालांकि, दोनों टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है।

पंजाब टीम पूरे समय नहीं टिक सकी मैदान में, तमिलनाडु से हारी

पंजाब पोस्टल सर्किल की टीम को टूर्नामेंट के दूसरे दिन तमिलनाडु से करारी मात झेलनी पड़ी। इस मैच में तमिलनाडु के ए अल्वर्ट जोन ने 12वें, 14वें और 27वें मिनट में गोल किए, जबकि एस. राजा ने 17वें और 18वें मिनट तथा जे. दिनेश कुमार ने 7वें और 24वें मिनट में गोल दागे। दो क्वार्टर के मैच के बाद टीमों की सलाह से मैच को निर्धारित समय से पहले ही खत्म कर दिया।

Advertisment

मेजबान एमपी का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

पूल-ए की स्थित लगभग साफ हो गई है। मेजबान मध्यप्रदेश सर्किल टीम को अपना अगला मुकाबला पंजाब से बुधवार को खेलना है। इस मैच में मेजबान एमपी के परफॉरमेंस को देखते हुए उसका अपने पूल में टॉप रहने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया है। कमजोर पंजाब के खिलाफ अब सिर्फ यह देखना है कि कमजोर पंजब टीम मेजबान एमपी के सामने कितने समय मैदान में ठहरती है। एमपी और पंजाब के बीच यह मुकाबला बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का शेड्यूल और रिजल्ट

पहला दिन ( 2 दिसंबर):

  • एमपी vs तमिलनाडु: 5-2
  • कर्नाटक vs महाराष्ट्र: 5-3

दूसरा दिन ( 3 दिसंबर):

  • ओडिशा vs महाराष्ट्र: 6-3
  • तमिलनाडु vs पंजाब: 7-0

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी तय: उदयपुर में इस दिन होगी स्टार शटलर की मैरिज, जानें कौन है दूल्हा

तीसरा दिन ( 4 दिसंबर): ओडिशा vs कर्नाटक- सुबह 11 बजे से, मध्यप्रदेश vs पंजाब - दोपहर 12:30 बजे से
चौथा दिन ( 5 दिसंबर): पहला सेमीफाइनल-11 बजे से, दूसरा सेमीफाइनल 12:30 बजे से
पांचवां दिन ( 6 दिसंबर): हार्ड लाइन मैच- सुबह 12 बजे से, फाइनल मैच: दोपहर 02 बजे से

Advertisment

ये भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे

Dak Hockey Tournament bhopal bhopal Dak Hockey Tournament Bhopal Postal Hockey Tournament All India Postal Hockey Tournament Update All India Postal Hockey Tournament Update 3 december 2024 Maharashtra Circle Odisha Circle Punjab Circle Tamil Nadu Circle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें