Advertisment

All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से आज होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा

All India Postal Hockey Tournament Bhopal:मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से 2 दिसंबर से होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा

author-image
BP Shrivastava
All India Postal Hockey Tournament Bhopal

All India Postal Hockey Tournament Bhopal: डाक विभाग का ऑल इंडिया मेंस हॉकी टूर्नामेंट 2-6 दिसंबर तक भोपाल स्थति मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान मध्यप्रदेश (CPMG MP Circle Bhopal) और डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु के बीच 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट में विभाग के 6 सर्किल की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Advertisment

पहले दिन शुरुआती मैच MP vs तमिलनाडु

टूर्नामेंट (36th All India Postal Hockey Tournament Bhopal) में डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु, रनरअप कर्नाटक, तीसरे स्थान पर रही मध्यप्रदेश, पंजाब, उड़ीसा और महाराष्ट्र डाक सर्किल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग कम नॉक आउट आधार टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में एमपी, तमिलनाडु और पंजाब तथा ग्रुप-बी में कर्नाटक, महाराष्ट्र और उड़ीसा टीम शामिल है। पहले दिन यानी 2 दिसंबर को एमपी और तमिलनाडु के बीच सुबह 11 बजे से तथा दूसरा मैच कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।

ओलंपियन रिजवी करेंगे उद्घाटन

टूर्नामेंट का उद्घाटन 2 दिसंबर को पूर्व हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी जलालउद्दीन रिजवी करेंगे। कार्यक्रम लिंक रोड नंवर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम (भोपाल) में सुबह 10 बजे होगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश डाक विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे। समापन एवं पुरस्कार वितरण 6 दिसंबर को ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद करेंगे।

टूर्नामेंट का शेड्यूल

publive-image

पहला दिन ( 2 दिसंबर): एमपी vs तमिलनाडु- सुबह 11 बजे से, कर्नाटक vs महाराष्ट्र- दोपहर 12:30 बजे से
दूसरा दिन ( 3 दिसंबर): ओडिशा vs महाराष्ट्र- सुबह 11 बजे से, तमिलनाडु vs पंजाब- दोपहर 12:30 बजे से
तीसरा दिन ( 4 दिसंबर): ओडिशा vs कर्नाटक- सुबह 11 बजे से, मध्यप्रदेश vs पंजाब - दोपहर 12:30 बजे से

Advertisment

publive-image
चौथा दिन ( 5 दिसंबर): पहला सेमीफाइनल-11 बजे से, दूसरा सेमीफाइनल 12:30 बजे से
पांचवां दिन ( 6 दिसंबर): हार्ड लाइन मैच- सुबह 12 बजे से, फाइनलमैच: दोपहर 02 बजे से

ये भी पढ़ें: जय शाह ने संभाला ICC चेयरमैन का पद: जय 36 साल के सबसे युवा चीफ, कहा- विमेंस क्रिकेट के प्रोत्साहन के लिए काम करेंगे

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (CPMG MP Circle Bhopal ) मध्यप्रदेश टीम

publive-image
टीएच कुरैशी (गोलकीपर), मुमताज उद्दीन, साहिल, असद कमाल, मोहसीन हसन, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उमर, अंसार उद्दीन, आफताब उद्दीन, शाहनवाज हुसैन, मोहम्मद साहिर, आफताब खान, सादिक नूर, इजहार कुरैशी, मोहन उल हक, सिराज उलक हक।

Advertisment

ये भी पढ़ें: वार्मअप मैच में भारत जीता: ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित फेल, गिल की फिफ्टी, हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट

All India Postal Hockey Tournament Bhopal All India Postal Hockey Tournament Dak Hockey Tournament bhopal bhopal Dak Hockey Tournament Bhopal Postal Hockey Tournament
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें