/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/OpGifiqE-All-India-Postal-Hockey-Tournament-Bhopal-Update.webp)
All India Postal Hockey Bhopal Updtae: मेजबान मध्यप्रदेश ने डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को हराकर भोपाल में सोमवार से शुरू हुए 36वें ऑल इंडिया मेंस डाक हॉकी टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में पिछले साल की रनरअप कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-3 से हरा दिया।
एमपी ने तमिलनाडु को 5-2 से हराया
[caption id="attachment_709122" align="alignnone" width="803"]
एमपी सर्किल टीम के लिए दो गोल दागने वाले मोहम्मद उमर को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।[/caption]
भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम (मयूर पार्क के पास, लिंक रोड नंवर-1) में टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मेजबान मध्यप्रदेश सर्किल (CPMG MP Circle Bhopal) टीम ने तमिलनाडु को 5-2 से धो दिया। एमपी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्लेयर मोहम्मद उमर ने मैच के पहले क्वार्टर (14वें और 16वें )में लगातार दो गोल दागकर शानदार बढ़त दिलाई। इसके बाद एमपी के लिए आफताव खान ने 36वें मिनट में गोल किया। इससे एमपी के पक्ष में स्कोर 3-0 हो गया। हालांकि, दो मिनट बाद तमिलनाडु के लिए ए. अल्वर्ट जॉन (38वें मिनट) ने स्कोर कर बढ़त को 3-1 कर दिया। इसके बाद एमपी के लिए अफताव उद्दीन ने 47वें और असद कमाल ने 56वें मिनट में गोल दागे। वहीं तमिलनाडु के लिए एन. नवीन कुमार ने 51वें मिनट में स्कोर किया। डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को जीत से एमपी के होसले बुलंद हैं और पूल में एमपी का अगला मुकाबला पंजाब से 4 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से होगा।
[caption id="attachment_709163" align="alignnone" width="795"]
ऑल इंडिया पोस्टल हॉकी टूर्नामेंट की विजेताओं को दी जाने वाली ट्रॉफियों के साथ सचिव (डाक) वंदिता कौल, पूर्व हाॅकी ओलंपियन जलालउद्दीन रिजवी और सीपीएमजी एमपी सर्किल विनीत माथुर।[/caption]
कनार्टक ने महाराष्ट्र को हराया
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पहले दिन कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 5-3 से हरा दिया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने किया। इस मौके पर पूर्व हॉकी ओलंपियन जलालउद्दीन रिजवी विशेष रूप से मौजूद थे। साथ में मेजबान एमपी सर्किल के सीपीएमजी विनीत माथुर, डायरेक्टर पोस्टल सर्विस (DPS) भोपाल रिजन पवन डालमियां, जीएम (फायनेंस) शहनवाज अलाम , इंदौर पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल, एसएसपी भोपाल डिवीजन जेएस राजपूत उपस्थित थे।
[caption id="attachment_709165" align="alignnone" width="840"]
टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर खिलाड़ियों से परिचय लेतीं सचिव (डाक) वंदिता कौल।[/caption]
टूर्नामेंट का शेड्यूल एंड रिजल्ट
पहला दिन ( 2 दिसंबर): रिजल्ट
- एमपी vs तमिलनाडु: 5-2
- कर्नाटक vs महाराष्ट्र: 5-3
दूसरा दिन ( 3 दिसंबर): ओडिशा vs महाराष्ट्र- सुबह 11 बजे से, तमिलनाडु vs पंजाब- दोपहर 12:30 बजे से
तीसरा दिन ( 4 दिसंबर): ओडिशा vs कर्नाटक- सुबह 11 बजे से, मध्यप्रदेश vs पंजाब - दोपहर 12:30 बजे से
चौथा दिन ( 5 दिसंबर): पहला सेमीफाइनल-11 बजे से, दूसरा सेमीफाइनल 12:30 बजे से
पांचवां दिन ( 6 दिसंबर): हार्ड लाइन मैच- सुबह 12 बजे से, फाइनल मैच: दोपहर 02 बजे से
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (CPMG MP Circle Bhopal ) मध्यप्रदेश टीम
[caption id="attachment_709133" align="alignnone" width="834"]
एमपी पोस्टल टीम, विभाग की सचिव वंदिता कौल और सीपीएमजी (एमपी सर्किल) विनीत माथुर के साथ।[/caption]
टीएच कुरैशी (गोलकीपर), मुमताज उद्दीन, साहिल, असद कमाल, मोहसीन हसन, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उमर, अंसार उद्दीन, आफताब उद्दीन, शाहनवाज हुसैन, मोहम्मद साहिर, आफताब खान, सादिक नूर, इजहार कुरैशी, मोहन उल हक, सिराज उलक हक।
ये भी पढ़ें: WTC Latest Update: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच इस टीम को लगा जोर का झटका, WTC फाइनल की रेस से बाहर!
[caption id="attachment_709166" align="alignnone" width="861"]
खिलाड़ियों से परिचय लेते डाक विभाग के अधिकारी।[/caption]
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बेटे का नाम क्यों रखा अहान: 15 नवंबर को हुआ था जन्म, पत्नी रितिका ने इंस्टाग्राम पर किया खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें