Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में देशभर के वन विभाग के अधिकारी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे।
16 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh) का शुभारंभ कोटा स्टेडियम में होगा। जहां अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगे।
तीन हजार खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
वन विभाग की इस प्रतियोगिता में देशभर के 3 हजार खिलाड़ी हिस्सा (Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh) ले रहे हैं। इस दौरान अलग-अलग विधाओं की 300 से ज्यादा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें क्रिकेट, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल समेत अन्य खेलकूद होंगे। जिसके लिए प्रदेश के अलग-अलग स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में इस दिन से बढ़ने लगेगा ठंड का एहसास, अगले दो दिन कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना
इन विभागों के अफसर लेंगे भाग
6 से 20 अक्टूबर तक होने वाले 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) में देशभर से खिलाड़ी (Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh) हिस्सा लेंगे। इसमें 584 महिला और 2320 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में 29 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश, 6 वानिकी संस्थान और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अफसर भाग लेंगे।
समापन पर आएंगी मनु भाकर
महोत्सव के उद्घाटन (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) समारोह में टी-20 क्रिकेट टीम के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आ रहे हैं। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद समापन समारोह में कांस्य पदक विजेता मनु भाकर आएंगी।
1992 में शुरू हुई थी ये प्रतियोगिता
अखिल भारतीय वन खेलकूद (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) प्रतियोगिता की शुरुआत 1992 में की गई थी। तभी से देश में राज्यों के वन विभाग के सभी स्तर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एक मंच में परस्पर समन्वय बनाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य होता है।
खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना उद्देश्य
छत्तीसगढ़ राज्य को इस महोत्सव (Chhattisgarh All India Forest Sports Festival) की मेजबानी तीसरी बार मिली है। अखिल भारतीय वन खेलकूद (Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh) प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है। ताकि वन विभाग में छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों के बीच परस्पर सामंजस्य बना रहे, सौहार्द की भावना विकसित होने के साथ ही एकाग्रता, धैर्य और साहस बढ़े। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेल नियमों का पालन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान खेल विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लेंगे।
मेडल के साथ दिए जाएंगे प्रमाण-पत्र
इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल वर्ग में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। खिलाड़ियों (Suryakumar Yadav Visit Chhattisgarh) को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल देकर प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विनर व रनरअप ट्राफी भी खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। खेल महोत्सव में इंडोर और आउटडोर सभी तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेल महोत्सव में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, वालीबॉल, बैडमिंटन, चेस और ब्रिज खेल सबसे खास रहेंगे। एथलिट के सभी तरह के खेल होंगे। खेल प्रतियोगिता के आधार पर मैदान का चयन होगा।
ये खबर भी पढ़ें: भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट: कीवियों के खिलाफ घर में कभी नहीं हारा भारत, हिटमैन के सामने होंगे नए कप्तान टॉम लाथम