/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DU-News-2023.jpg)
DU News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है। अब DU के सभी कॉलेज और विभाग रात के आठ बजे तक खुले रहेंगे। DU ने अपने सभी कॉलेजों को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलने का निर्देश दिया है। इस दौरान कक्षाएं और लैब खुले रहेंगे। DU ने यह फैसला संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए लिया है।
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Controversy: मदास हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, फिल्म को मिली हरी झंडी
संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने सभी कॉलेजों और विभागों से कहा है कि वे अपनी कक्षाओं और प्रयोगशालाओं को सभी कार्य दिवसों में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुला रखें ताकि ''संसाधनों का यथासंभव सर्वोत्तम उपयोग'' सुनिश्चित किया जा सके। इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को अधिसूचना अपलोड की गई है।
यह भी पढ़ें: MP News: पूर्व विधायक भंवर सिंह का आरोप ‘सिंधिया समर्थकों ने BJP में मचा रखा है भ्रष्टाचार’
यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर हुआ बदलाव
इसके अलावा कॉलेजों और विभागों को 31 मई तक इस संबंध में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पहले ऐसा कोई शासनादेश नहीं था। विश्वविद्यालय ने अधिसूचना में कहा कि उसने छात्रों को सभी उपलब्ध संसाधनों का लाभ देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के आधार पर कामकाज के समय में बदलाव किया है। केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए यूजीसी की ओर से 14 जनवरी को दिशानिर्देश जारी किए गए थे।
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, एक जनसभा को करेंगे संबोधित
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
Akashavani Big News: अब एआईआर नहीं आकाशवाणी होगा नाम, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें