BBC Documentary Row: पिछले कुछ दिनों से पीएम मोदी पर बनी BBC Documentary पर जारी घमासाम कम होता नहीं दिख रहा है। जेएनयू, जामिया, हैदराबाद से लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी में इसके स्क्रीनिंग के बैन के खिलाफ विरोध हुआ। वहीं कुछ दिन पहले ही दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री दिखाने को लेकर प्रदर्शन हुआ था। वहीं अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने घमासान को देखते हुए फैसला लिया है कि शुक्रवार 27 जनवरी को सभी क्लासेस बंद रहेगी।
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने छात्रों और संकाय सदस्यों के अनुरोध पर शुक्रवार को सभी क्लासेस बंद करने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ज्ञापन में कहा कि विभाग, केंद्र और स्कूल सहित विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय हमेशा की तरह काम करेंगे। ज्ञापन के मुताबिक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति ने संकाय सदस्यों और छात्रों के अनुरोध पर इस बात की मंजूरी प्रदान की है कि विश्वविद्यालय के स्कूलों सहित सभी कक्षाएं शुक्रवार, 27.01.2023 को निलंबित रहेंगी। हालांकि, विभाग, केंद्र और स्कूल सहित विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय हमेशा की तरह काम करेंगे।
बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” का दावा है कि इसने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित कुछ पहलुओं की जांच की, जब पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। बीबीसी ने मुख्यतौर पर पीएम मोदी को कसूरवार ठहराया। वहीं सरकार ने इसे “प्रचार का हिस्सा” कहा और Documentary के लिंक साझा करने वाले कई YouTube वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए।