Advertisment

RBI Bank Open Dates : 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक ! एनुअल क्लोजिंग के चलते अब रविवार को भी होगा काम

देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के संबद्ध सभी बैंकों में काम अब 31 मार्च तक रविवार को मिलाकर पूरा होगा।

author-image
Bansal News
RBI Bank Open Dates : 31 मार्च तक खुले रहेंगे सभी बैंक !  एनुअल क्लोजिंग के चलते अब रविवार को भी होगा काम

नई दिल्ली। RBI Bank Open Dates  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के संबद्ध सभी बैंकों में काम अब 31 मार्च तक रविवार को मिलाकर पूरा होगा। इसमें बैंकों की सभी शाखाएं खुली रहेगी और काम होगा।

Advertisment

2022-23 इस महीने होगा खत्म 

आपको बताते चलें कि, हाल ही मे सामने आए आदेश में RBI ने बैंकों को अपनी शाखाएं 31 मार्च तक खोले रखने का आदेश दिया है। जहां पर इस महीनें साल भर की क्लोजिंग की प्रक्रिया और काम चल रहे है। जिसके चलते यहां पर फाइनेंशियल ईयर 2022-23 इस महीने की 31 तारीख को खत्म हो जाएगा। इसलिए RBI ने बैंकों से कहा है कि इस महीने के सरकार से जुड़े सभी ट्रांजेक्शंस 31 मार्च तक सेटल हो जाने चाहिए। उसने इसके लिए बैंकों को खास ध्यान रखने को कहा है।

banks 3 safest banks in india as per rbi bank penalty banks and money best banks in india best private banks in india hdfc banks largest banks in india nbfc small finance and payment banks payment banks payment banks and small finance banks psl norms for private banks RBI Penalty On Banks safest banks in india safest banks india small finance banks small finance banks upsc top 10 banks in india top 10 banks in india 2021 top 5 banks in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें