(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह में 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल व एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता भी शुजालपुर पहुंच गया। देर शाम उन्होंने मंच व सभास्थल अपने नियंत्रण में लेकर मुख्यमंत्री की फ्लीट का रिहर्सल भी की।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हेलीपैड व सभास्थल का निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम स्थलों को भी देखा गया है अधिकारियों से अब तक की गईं तैयारियों की जानकारी ली गई है और सीएम के सुरक्षा दस्ते के साथ फ्लीट ने रिहर्सल भी की गई है। कलेक्टर कन्याल ने बताया कि सभास्थल को 28 सेक्टर में बांटा गया है। सभास्थल से लेकर मंच व हेलीपैड तक 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गये हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के समग्र-आधार ई-केवायसी करने के लिए लगभग 60 काउंटर्स सेक्टर में बनाए गये है। इन काउंटर्स के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। एसपी यशपाल सिंह राजपुत ने बताया कि सीएम के आगमन के दौरान मार्गो पर वाहनों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा अन्य जरूरी स्थानों पर भी बेरिकेडिंग की गई है।उन्हाैने बताया कि व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी ने पुलिस के साथ अपनी ड्यूटी का रिहर्सल किया है।
एसपी राजपुत ने बताया कि वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की गई है। ताकि किसी को दिक्कत न हो। इसके लिए 6 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पी-1 पार्किंग स्थल उगली जोड़ (मंच के सामने) फोर व्हीलर वाहन पार्क कराएं जायेंगे। पी-2 पार्किंग स्थल उगली जोड़ (मंच के सामने) में टू् व्हीलर, पी-3 पार्किंग स्थल उगली जोड़ (मंच के सामने) बस पार्किंग रखी गई है। पी-4 पार्किंग उगली रोड कालापीपल की ओर से आने वाले वाहनों के लिए, पी-5 तलेन रोड आने वाले वाहनों के लिए तथा पी-6 इकलेरा रोड पर पार्किंग बनाई गई है।
शुजालपुर में अधिकारी योजनाओं से जुड़ी तैयारियों को मूर्त रुप देने के दिनभर विभागीय बैठकों में व्यस्त रहे। इस दौरान कलेक्टर कन्याल ने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए ताकि कोई खामी न हो सकें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगौर, एएसपी टी.एस. बघेल, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय, एसडीएम सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्रनाथ पाण्डे, एसडीओपीगण दयाराम माले, दीपा डोडवे, भविष्य भास्कर, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया,
थाना प्रभारीगण आर.के.सिन्हा, सौरभ शर्मा, प्रदिप वाल्डर, मनीष दुबे, रवि भंडारी, इनिम टोप्पो, सुबेदारगण सीमा मोर्या, दीपा डावर, ईई पीडब्लूडी रविन्द्र वर्मा, ईई पीएचई विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ.राजू निदारीया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।