Advertisment

शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे LG, केजरीवाल समेत सभी आप विधायकों का हल्लाबोल

शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे LG, केजरीवाल समेत सभी आप विधायकों का हल्लाबोल All AAP MLAs including LG, Kejriwal are preventing teachers from going to Finland sm

author-image
Bansal News
शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे LG, केजरीवाल समेत सभी आप विधायकों का हल्लाबोल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ।

Advertisment

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि एलजी अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे।’’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं।

उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा ‘‘अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों’’ के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों और सत्तारूढ़ आप के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की ‘‘आपत्तियों’’ का आप विधायकों ने विरोध किया है।

Advertisment
Delhi news hindi news delhi latest news delhi politics new-delhi-city-politics AAP Protest Arvind Kejriwal Protest center vs delhi govt Delhi power tussle kejriwal vs delhi lg Teachers Finland Training teachers training issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें